scorecardresearch
 

Google For India: गूगल असिस्टेंट से अब हिंदी में बात कर सकते हैं

Google For India इवेंट के दौरान गूगल द्वारा भारत को ध्यान में रखकर कई सेवाओं का ऐलान किया गया है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

Google For India के दौरान कंपनी ने भारत के लिए कई सर्विस का ऐलान किया है. गूगल हर साल ये इवेंट आयोजित करता है और ये पांचवा एडिशन है. इस इवेंट में भारत से जुड़े प्रोडक्ट्स और सर्विस लॉन्च किए जाते हैं. इस बार के इवेंट का मुख्य फोकस हिंदी लैंग्वेज रहा है और कंपनी ने कहा है कि लोग हिंदी में गूगल सर्च कर रहे हैं. गूगल असिस्टेंट अब हिंदी में भी उपलब्ध होगा.

गूगल प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट Manuel Bronstein ने Google For India इवेंट के दौरान कहा है, ' ज्यादातर भारीय लोगों के लिए गूगल सर्च करने के लिए वॉयस एक बड़ा माध्यम बन रहा है.  दुनिया भर में गूगल असिस्टेंट में यूज की जाने वाली लैंग्वेज में हिंदी का दूसरा नंबर है, पहले नंबर पर इंग्लिश है. उन्हों ने कहा कि आप गूगल से हिंदी में बात करने के लिए कह सकते हैं. ये फीचर सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन, एंड्रॉयड गो और KaiOS मे मिलेगा. अगले महीने से इसके लिए अपडेट मिलना शुरू होगा.

Advertisement

इस इवेंट के दौरान कंपनी ने इंटरनेट साथी के बारे में भी बात की गई है. इंटरनेट साथी गूगल का एक प्रोग्राम है जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाई जाती है.

गूगल ने Google For India इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कंपनी ने भी बात की है. Google ने बेंगलुरू में AI Lab ओपन करने का ऐलान किया है. AI के जरिए Flood forecast करने का काम पटना में किया जा रहा है.

हिंदी में लोग अब 10X ज्यादा सर्च कर रहे हैं. भारत में सर्च रिजल्ट में बदलाव किया जा रहा है. इंडिक लैंग्वेज के लिए सर्च रिजल्ट नए तरीके से दिखेगा. पहले से ज्यादा पर्सनलाइज्ड होगा और अब ये पहले से बेहतर होगा.

Discover टैब में नया फॉर्मेट

गूगल इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट Yossi Matias ने कहा है, ‘हम Discover टैब में पहले से ज्यादा भारतीय भाषाएं ऐड कर रहे हैं. ये गूगल फीड आपकी दिलचस्पी के हिसाब से आपको अपडेट देगा. इन भाषाओं में तमिल, तेलुगु, बंगाली, गुजराती, मराठी, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं. जल्द ही उड़िया, उर्दू और पंजाबी का भी सपोर्ट दिया जाएगा. 

Discover Tab में अब हर लैंग्वेज के क़ॉन्टेंट दिखेंगे Discover टैब को कस्टमाइज किया जा सकता है. यहां अलग-अलग कैटिगरी दी गई है जिसे आप सेलेक्ट करके अपनी दिलचस्पी की खबरें और दूसरी स्टोरीज देख सकते हैं.

Advertisement

Google Lens में जुड़े हैं ये नए फीचर्स

गूगल लेंस के जरिए आप किसी बोर्ड पर लिखे कॉन्टेंट को देख कर रियल टाइम ट्रांस्लेट कर सकते हैं. ट्रांस्लेशन यहां लाइव सुन सकते हैं. ये तीन भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा. गूगल लेंस के जरिए दूसरे लैंग्वेज के साइन बोर्ड को स्कैन करके अपनी भाषा में ट्रांस्लेट कर सकते हैं.

इस फीचर की शुरुआत कंपनी ने एक महीने पहले ही कर दी थी. अब इसे पेश किया जा रहा है और अब आप भी यूज कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement