scorecardresearch
 

Google के सबसे बड़े इवेंट की तारीख का ऐलान

गूगल के सबसे बड़े कॉफ्रेंस I/O 2017 में इस बार गूगल के एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन Ndroid O का ऐलान किया जा सकता है.

Advertisement
X
Google के सबसे बड़े इवेंट की तारीख तय
Google के सबसे बड़े इवेंट की तारीख तय

Advertisement

आपके स्मार्टफोन को शायद अभी एंड्राइड Nougat अपडेट भी नहीं मिला होगा और आपके दिमाग को अभी इस बात को सोंचने में जोर लगाना होगा कि Android 'O' कैसा होगा. आपके दिमाग को ये जहमत इसलिए उठानी होगी क्योंकि गूगल I/O कांफ्रेस की तारीख तय हो गई है.

गूगल I/O गूगल सर्च इंजन का एक सालाना होने वाला कार्यक्रम है जहां कंपनी अपने नए गैजेट, नए सॉफ्टवेयर फीचर्स और उनके तमाम फ्यूचर प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती है. इस साल यह कार्यक्रम 17-19 मई को होगी. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ट्विट करके ये जानकारी दी.

फट सकती है HP के लैपटॉप की बैटरी, कंपनी ने तुरंत मांगा वापस

अगर आप जानना चाहते हैं कि गूगल के पिटारे में आपके लिए क्या है, तो आपको इस कॉन्फ्रेंस में जरुर शिरकत करनी चाहिए. आपको बता दें गूगल ने पिछले साल Android N लॉन्च किया था और इस साल कंपनी Android O लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि रिपोर्ट्स का कहना है कि Android Nougat अपडेट अभी केवल 1 फीसदी एंड्राइड स्मार्टफोन तक ही पहुंच पाया है.

Advertisement

अगले iPhone से हटाया जा सकता है होम बटन का कॉन्सेप्ट

इसके अलावा गूगल इस बार कंपनी के नए सर्च और वॉयस सर्विस पर ज्यादा चर्चा करेगी. देखना दिलचस्प होगा कि अगले Android का नाम क्या होगा. जैसा कि आपको पता है हर एंड्राइड का नाम किसी मीठे के उपर रखा जाता है तो इस बार इसका नाम oreo रखा जा सकता है. पिछली बार गूगल ने ALLO और DUO दो ऐप लॉन्च किए थे. तो इस बार भी आपको कुछ नया देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement