scorecardresearch
 

अब बिना इंटरनेट के काम करेगा गूगल मैप्स का नेविगेशन फीचर

गूगल ने बुधवार को अपने मैप के लिए ऑफलाइन नेविगेशन और सर्च फीचर देने का ऐलान किया है जिससे बिना इंटरनेट के आप नेविगेशन कर सकेंगे. कंपनी के मुताबिक जल्द यह फीचर iOS एप के लिए भी जारी किया जाएगा.

Advertisement
X
गूगल ने अपने ब्लॉग के जरिए ऑफलाइन नेविगेशन और सर्च फीचर की जानकारी दी.
गूगल ने अपने ब्लॉग के जरिए ऑफलाइन नेविगेशन और सर्च फीचर की जानकारी दी.

गूगल ने बुधवार को अपने मैप के लिए ऑफलाइन नेविगेशन और सर्च फीचर देने का ऐलान किया है, जिससे बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी यूजर्स नेविगेशन कर सकेंगे. कंपनी के मुताबिक जल्द यह फीचर iOS App के लिए भी जारी किया जाएगा.



गूगल के मुताबिक, इस फीचर के तहत यूजर्स अपने मनचाहे एरिया का मैप डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में सेव कर सकते हैं. इंटरनेट ना होने पर यूजर इस मैप से नेविगेशन कर सकते है. इंटरनेट कनेक्ट होते ही यह मैप खुद से लाइव हो जाएगा जिससे यूजर को रियल टाइम ट्रैफिक की जानकारी भी मिल सकेगी.

गूगल का कहना है कि दुनिया के 60 फीसदी लोगों के पास फास्ट इंटरनेट नहीं है जिससे उन्हें मैप नेविगेट करने में काफी परेशानी का सामना करना होता है. गूगल मैप के इस ऑफलाइन नेविगेशन फीचर के जरिए लोग आसानी से नेविगेट कर सकेंगे.


Advertisement
Advertisement