scorecardresearch
 

2 अप्रैल से बंद होगा Inbox By Google, गूगल प्लस भी होगा शटडाउन

Inbox By Google को कंपनी 2 अप्रैल से शटडाउन कर देगी. इसके साथ ही Google Plus को भी इसी दिन बंद किया जाएगा. अभी हाल ही में गूगल ऐलो को बंद कर दिया गया है.

Advertisement
X
Inbox By Google 2 अप्रैल को बंद हो जाएगा
Inbox By Google 2 अप्रैल को बंद हो जाएगा

Advertisement

Inbox By Google बंद होने वाला है. कंपनी ने इसके बंद होने का ऐलान पहले ही कर दिया था, लेकिन तब इसकी तारीख के बारे में नहीं बताया गया था. अब लोगों को नोटिफिकेशन के जरिए बताया जा रहा है. 2 अप्रैल से गूगल अपने Inbox By Google सर्विस को बंद कर देगा. गूगल ने हाल ही में अपने चैट ऐप Allo को भी शटडाउन कर दिया है.   

गूगल ने 2014 में इन्बॉक्स बाइ गूगल की शुरुआत की थी और और इसे 2 अप्रैल को बंद किया जाएगा. आपको बता दें कि 2 अप्रैल को ही गूगल अपना सोशल नेटवर्क Google Plus भी बंद करेगी.

यूजर्स को भेजे जा रहे नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘This app will be is going away in 13 days’. यहां यह भी कहा गया है कि आपके फेवरेट इन्बॉक्स फीचर अब जीमेल ऐप में मिल रहे हैं.

Advertisement

लॉजिक ये है कि कंपनी ने जब इन्बॉक्स बाइ गूगल की शुरुआत की थी तो इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स थे. लेकिन धीरे धीरे कंपनी ने इस ऐप के फीचर्स स्टैंडर्ड जीमेल ऐप में देने शुरू किए और कुछ फीचर्स वेब में भी दिए जाने लगे. इसलिए इस ऐप की कोई खास अहमियत भी नहीं बची और शायद यही वजह है कि गूगल इसे पूरी तरह बंद करने की तैयारी में है.  

कुछ महीने पहले से गूगल ने कुछ बचे हुए नए फीचर्स जो शुरुआत में इन्बॉक्स में थे उसे भी अब जीमेल के स्टैंडर्ड ऐप में दे रही है. हालांकि कई ऐसे भी फीचर्स हैं जो अब भी इन्बॉक्स नाम के गूगल के इस ऐप में ही हैं और इन्हें गूगल ने अब तक स्टैंडर्ड जीमेल ऐप में नहीं दिया है.

पिछले साल सितंबर में गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा था, ‘चार साल में हमने ईमेल को बेहतर करने के बारे में लगातार सीखा है और हमने पॉपुलर इन्बॉक एक्सपीरिएंस को जीमेल में इंटीग्रेट किया है. अब हम पूरी तरह से जीमेल ऐप पर फोकस कर रहे हैं और इसलिए इन्बॉक्स को गुडबाय कहना होगा.’

Advertisement
Advertisement