भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई फैमिली के साथ भारत पहुंचे हैं. वह अपनी छुटि्टयां जयपुर में बिताएंगे. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई यहां नया साल मनाने के लिए आए हैं और इसी के साथ वह यहां पर कुछ बिजनेस की बातें भी करेंगे.
लीडरशीप क्वालिटीज ने सुंदर पिचाई को बनाया गूगल का वाइस प्रेसीडेंट
गूगल 4 जनवरी को एक प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन कर रहा है, जहां पर पिचाई कंपनी के नए आइडियाज के बारे में बात कर सकते हैं. पिछले साल जब दिसंबर में सुंदर पिचाई इंडिया आए थे तो उन्होंने बात की थी कि किस तरह गूगल भारतीयों को ऑनलाइन से जोड़ने के लिए काम कर रहा है.
भविष्य में फिजिकल कंप्यूटर्स का अंत हो जाएगा: सुंदर पिचाई
4 जनवरी को होने वाली प्रेस कॉफ्रेंस का मुख्य एजेंडा के तहत ये बताया जाएगा कि गूगल किस तरह देश में ही मौजूद टैलेंट के आईटी स्किल को और बेहतर करने का काम कर सकता है. सुंदर पिचाई ने 10 साल पहले बतौर प्रोडक्ट मैनेजर गूगल को ज्वाइन किया था. सुंदर पिचाई आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग में पासआउट हैं.