scorecardresearch
 

गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में सुंदर पिचाई

ऐल्फाबेट का 90 फीसदी रेवेन्यू गूगल से ही आता है और इसलिए अब गूगल के सीईओ इसके बोर्ड में होंगे. आपको बता दें कि गूगल क्लाउड डिविजन के हेड डिएन ग्रीन भी ऐल्फाबेट के बोर्ड में शामिल हैं. अब ऐल्फाबेट के बोर्ड में टोटल 13 सदस्य हो गए हैं.

Advertisement
X
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई

Advertisement

अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अब ऐल्फाबेट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होंगे. ऐल्फाबेट गूगल की पेरेंट कंपनी है. सोमवार को आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया गया है.

ऐल्फाबेट के सीईओ और गूगल के को फाउंड लैरी पेज ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है, ‘गूगल के सीईओ के तौर पर सुंदर बेहतरीन काम कर रहे हैं. प्रोडक्ट इनोवेशन, मजबूत बढ़त और पार्टनर्शिप में उन्होंने अहम रोल निभाया है. मुझे उनके साथ काम करना अच्छा लगता है और वो अब ऐल्फाबेट बोर्ड ज्वाइन कर रहे हैं. इसे लेकर में काफी उत्साहित हूं’

गौरतलब है कि सुंदर पिछले 2 सालों से गूगल के सीईओ के तौर पर काम कर रहे हैं. 2015 में गूगल ने एक पेरेंट कंपनी ऐल्फाबेट की शुरुआत की जिसके अंदर गूगल और दूसरी कंपनियां हैं.

Advertisement

ऐल्फाबेट का 90 फीसदी रेवेन्यू गूगल से ही आता है और इसलिए अब गूगल के सीईओ इसके बोर्ड में होंगे. आपको बता दें कि गूगल क्लाउड डिविजन के हेड डिएन ग्रीन भी ऐल्फाबेट के बोर्ड में शामिल हैं. अब ऐल्फाबेट के बोर्ड में टोटल 13 सदस्य हो गए हैं.

फिलहाल यह साफ नहीं है कि बोर्ड ज्वाइन करने से सुंदर पिचाई की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी . पिछले साल की रिपोर्ट के मुताबिक उनका पैकेज 200 मिलियन डॉलर है. उन्होंने 2004 में गूगल ज्वाइन किया था और तब से अब तक वो इसी कंपनी के साथ बने हुए हैं. सीईओ बनने से पहले उन्हें कई अहम जिम्मेदारी दी गई थी जिसमें गूगल क्रोम ब्राउजर भी शामिल है.

 

Advertisement
Advertisement