Google Chrome ब्राउजर में एक नया फीचर आया है. अगर आपका पासवर्ड हैक हुआ है तो ये ब्राउजर आपको वॉर्निंग देगा. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने इस फीचर के बारे में लिखा है.
सुंदर पिचाई ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘अगर आपका यूजरनेम और पासवर्ड कॉम्प्रोमाइज्ड है और आप किसी वेबसाइट में इसे एंटर कर रहे हैं तो गूगल क्रोम आपको आगाह करेगा. इसे यूजर की ऑनलाइन सेफ्टी में मदद करने के लिए लाया जा रहा है’
To help keep you safe online, @googlechrome will now warn if your username & password have been compromised when you type them into a website. We’re also enhancing phishing protections to be real-time on desktop to alert you when visiting malicious sites. https://t.co/XuStf4sKQP
— Sundar Pichai (@sundarpichai) December 10, 2019
सुंदर पिचाई के मुताबिक रियल टाइम फिशिंग प्रोटेक्शन को भी इंप्रूव किया जा रहा है. किसी द्वेषपूर्ण (Malicious) साइट पर विजिट करते हैं तो यूजर्स को डेस्कटॉप पर अलर्ट मिलेगा.
क्रोम सेटिंग्स में जाकर सिंक ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. फिलहाल ये फीचर उन सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है जिन्होंने क्रोम के सेफ ब्राउजिंग प्रोटेक्शन्स के तहत साइन इन किया है.
गूगल ने इस टेक्नॉलजी को सबसे पहले पासवर्ड चेकअप एक्स्टेंशन के तौर पर लॉन्च किया था. अब इसी फीचर का विस्तार करते हुए कंपनी ने इसे गूगल क्रोम में पासवर्ड प्रोटेक्शन ले लिए पेश किया है.
गूगल के सेफ ब्राउजिंग के तहत कंपनी अनसेफ वेबसाइट की फेहरिस्त रखती है और इसकी जानकारी वेबमास्टर या दूसरे ब्राउजर के साथ शेयर की जाती हैं, ताकि वेब को ज्यादा सिक्योर बनाया जा सके. ऐसा कहना है गूगल का.
गूगल ने कहा है कि अनसेफ वेबसाइट की लिस्ट हर 30 मिनट पर रिफ्रेश की जाती है और दावा किया गया है कि हर दिन 4 अरब डिवाइस को अलग अलग तरह के सिक्योरिटी थ्रेट से बचाती है जिसमें फिशिंग भी शामिल है.