गूगल क्रोम में ऐसा अक्सर होता है जब किसी दूसरे टैब में ऑडियो प्ले होता है और हम ढूंढते रहते हैं कि आवाज कहां से आ रही है. इसी चक्कर में कभी-कभी महत्वपूर्ण टैब बंद भी करना पड़ता है.
गूगल ने पिछले साल इस परेशानी से लोगों को निजात दिलाने के लिए टैब पर एक स्पीकर आइकन का ऑप्शन ऐड किया जिसमें ऑडियो प्ले होता है. इस फीचर से आप ये तो पता लगा सकते थे कि आवाज किस टैब से आ रही है फिर भी आपको इसे ढूंढ कर बंद करना होता था.
यह भी पढ़ें: FB ऑटो प्ले वीडियो फीचर से पाएं निजात
गूगल ने अब इस परेशानी का भी हल ढूंढ लिया है, क्रोम के नए वर्जन (Version 46) में Mute Tab का ऑप्शन दिया है, जिससे सीधे आप टैब के ऊपर से ही उसके ऑडियो या वीडियो को सिर्फ एक क्लिक से बंद कर सकते हैं.
पिछले कुछ महीनों से गूगल इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था, पर अब यह फीचर सभी लोगों के उपलब्ध है. अब आप टैब के ऊपर राइट क्लिक करेंगे तो आपको वहां 'Mute Tab' का ऑप्शन मिलेगा जिससे आप टैब के ऑडियो या वीडियो को बंद कर के आराम से इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं.