Google ने Clips नाम का एक कैमरा लॉन्च किया था, अब ये गूगल स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध है. ये एक खास तरह का कैमरा है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है और खुद तय करता है कि इसे फोटो कब क्लिक करनी है.
इस छोटे कैमरे की कीमत $249 (लगभग 16,000 रुपये) रखी गई है. हालांकि इस कैमरे की डिलीवरी तुरंत नहीं की जाएगी. 9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे फास्ट डिलीवरी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बावजूद ये आपको 27 फरवरी तक मिल पाएगा. फिलहाल इसे भारत में नहीं उपलब्ध कराया गया है.
ये क्लिप ऑन कैमरा हालात के अनुसार खुद ही अपना रिजोल्यूशन सेट कर लेता है और इसमें 130 डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है. ताकी एक ही फ्रेम में एक सीन का काफी हिस्सा कवर किया जा सके.
इस कैमरे में Moment IQ दिया गया है. जोकि एक ऑनबोर्ड और ऑफलाइन मशीन लर्निंग मॉडल है. साथ ही इस कैमरे में विजुअल प्रोसेसिंग यूनिट भी दिया गया है जो काम की तस्वीरें खुद ही क्लिक कर लेता है. इसके लिए ये कैमरा सही एक्सप्रेशंस, लाइट और फ्रेमिंग जैसी चीजों को पहचानता है.
इस डिवाइस को पिछले साल अक्टूबर में कंपनी के फ्लैगशिप पिक्सल 2 लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया गया था. इसे पिछले हफ्ते ही यूएस फेडेरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन (FCC) द्वारा पास किया गया है.