scorecardresearch
 

गूगल ने ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल को बंद करने का किया ऐलान

दुनिया की मशहूर टेक कंपनी गूगल ने आज ऐलान किया है कि वह इस साल से भारत में ‘ग्रेट ऑनलाइन शाॅपिंग फेस्टिवल’ (GOSF) का आयोजन नहीं करेगी.

Advertisement
X
भारत में ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी को देखते हुए गूगल ने लिया यह फैसला
भारत में ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी को देखते हुए गूगल ने लिया यह फैसला

दुनिया की मशहूर टेक कंपनी गूगल ने आज ऐलान किया है कि वह इस साल से भारत में ‘ग्रेट ऑनलाइन शाॅपिंग फेस्टिवल’ (GOSF) का आयोजन नहीं करेगी.

कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में किया है, जब तमाम ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील खुदरा अपनी सेल से काफी कमाई कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: ड्रोन से घर-घर सामान पहुंचाएगा गूगल


गौरतलब है कि कंपनी ने ‘Cyber Monday' के तर्ज पर 2012 जीओएसएफ की शुरुआत की जिसमें तमाम ई-कॉमर्स वेबसाइट हिस्सा लेती थीं और लोगों को काफी ऑफर्स दिए जाते थे.

गूगल इंडिया के ई-कॉमर्स निदेशक नितिन बावनकुले ने एक ब्लॉग के जरिए इस फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है,‘ आज भारत में कई ई-कॉमर्स कंपनियां हैं जो कई तरह के ऑफर्स दे रही हैं.’ उनके मुताबिक अब ग्राहकों को आॅनलाइन सेल के लिए 12 महीने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement