scorecardresearch
 

लियो टॉलस्टॉय के 186वें जन्मदिन पर गूगल ने बनाया डूडल

मशहूर उपन्यासकार लियो टॉलस्टॉय के 186वें जन्मदिन पर गूगल ने बेहतरीन क्रिएटिविटी दिखाते हुए डूडल के जरिए टॉलस्टॉय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. टॉलस्टॉय के मशहूर नॉवेल्स की कहानियों की 7 तस्वीरों के जरिए गूगल ने गैलरी डूडल बनाया है.

Advertisement
X
लियो टॉलस्टॉय के जन्मदिन पर गूगल डूडल
लियो टॉलस्टॉय के जन्मदिन पर गूगल डूडल

मशहूर उपन्यासकार लियो टॉलस्टॉय के 186वें जन्मदिन पर गूगल ने बेहतरीन क्रिएटिविटी दिखाते हुए डूडल के जरिए टॉलस्टॉय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement

टॉलस्टॉय को उनके बेहतरीन नॉवेल्स के लिए जाना जाता है. टॉलस्टॉय को रियलस्टिक फिक्शन में महारत हासिल थी. टॉलस्टॉय की लेखनी के आज भी लाखों दीवाने हैं. टॉलस्टॉय ने अपने नॉवेल्स में न सिर्फ युद्ध, प्यार, भगवान और रिश्तों को नई परिभाषा दी बल्कि लोगों को जीने का नया नजरिया भी दिया. टॉलस्टॉय के मशहूर नॉवेल्स में 'वॉर एंड पीस' और 'अन्ना करेनिना' शामिल हैं. इन दोनों नॉवेल्स को बेहतरीन नॉवेल्स में गिना जाता है.

टॉलस्टॉय की जीवन का महात्मा गांधी पर काफी असर था. टॉलस्टॉय ने ही गांधी जी को महात्मा नाम दिया था. टॉलस्टॉय का जन्म 9 सितंबर 1828 को हुआ था. 82 साल की उम्र में 20 नंवबर 1910 को टॉलस्टॉय की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement