scorecardresearch
 

गूगल डूडल मना रहा है गणतंत्र दिवस

गूगल ने भारत के गणतंत्र दिवस के जश्न में शामिल होते हुए अपना डूडल देशभक्ति के उत्सव को समर्पित किया...

Advertisement
X
GOOGLE
GOOGLE

Advertisement

आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है और राजपथ भी हर साल की तरह इस साल भी देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है. इस देशभक्ति के बड़े उत्सव में सर्च इंजन गूगल भी शामिल है. गूगल ने राजपथ की उसी तस्वीर को अपना डूडल बनाया हुआ है.

आप जैसे ही गूगल के होम पेज पर जाएंगे आपको बिल्कुल सामने ही ये डूडल नजर आ जाएगा. जिसमें वो भीड़ दिख रही है जो राजपथ पर परेड देखने आती है. इसके साथ ही तिरंगे के रंगों से सजा हुआ रास्ता. सबसे महत्वपूर्ण google का अपना नाम है जो खुद परेड की शक्ल में नजर आ रहा है.

राजपथ में हर साल 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. जहां राजपथ पर भव्य परेड किया जाता है. भारत की ताकत वहां नजर आती है. वहां मिलिट्री, नागरिक और जो बच्चे कुछ अलग करते हैं देश को जिनपे नाज होता है उन सारे लोगों को भारत के राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित भी किया जाता है.

Advertisement
Advertisement