पहले एब्सट्रैक्ट आर्टिस्ट के तौर पर दुनियाभर में मशहूर हुए रूस के वैसिली कैंडिन्सकी की आज 148 जयंती है. इनके जन्मदिन के मौके पर गूगल ने डूडल तैयार किया है. वैसिली ने 30 साल की उम्र से पेंटिंग शुरू कर दी थी.
वैसिली का जन्म मॉस्को में 1866 में हुआ था, ओडेसा में बड़े हुए और लॉ-इकोनोमिक्स की पढ़ाई की. इसके बाद इन्हें इस्टोनिया के यूनिवर्सिटी ऑफ डोरपैट से प्रोफेसरशिप ऑफर हुई. वैसिली ने 1896 में अपना पद छोड़ दिया और म्यूनिक में आकर एकेडमी ऑफ फाइन आटर्स में दाखिला ले लिया.
कुछ साल बाद वह एक चित्रकार और एक कला विचारक के रूप में एकेडमी से जुड़े. वैसिली कैंडिन्सकी पेंटिंग के लिए प्रेरणा फ्रांस के प्रभाववादी चित्रकार क्लॉड मॉनेट से मिली.
वैसिली 1914 में पहले विश्व युद्ध के बाद रूस लौट गए, लेकिन 1921 में कम्युनिस्ट शासन के तहत कला की आधिकारिक सिद्धांतों से असंतुष्ट होने के बाद वह जर्मनी लौटे. साल 1933 से वह फ्रांस में रहने लगे और अपने अंतिम दिन 1944 तक वहीं रहे.