दुनिया की कुछ बड़ी टेक कंपनियां अपने मैसेजिंग एप को ज्यादा सिक्योर करने की तैयारी कर रही हैं. ब्रिटिश डेली 'द गार्डियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन कंपनियों में गूगल, फेसबुक, स्नैपचैट और व्हाट्सएप शामिल हैं
आने वाले दिनों में कुछ कंपनियां मैसेजिंग में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन दे सकती हैं, जिसे यूजर की सिक्योरिटी में इजाफा होगा. बता दें कि इस एन्क्रिप्शन के जरिए सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही मैसेज पढ़ सकते हैं, और इसे कोई टेलीकॉम कंपनी ट्रेस नहीं कर सकती. मैसेजिएंग एप टेलीग्राम ऐसे ही एन्क्रिप्शन को यूज करता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक की सहायक कंपनी WhatsApp इन सब में सबसे अव्वल नजर आ रही है. कंपनी अपने एप में वॉयस कॉल और ग्रुप चैट्स में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन दूसरी कंपनियों से पहले लागू कर सकती है.
गूगल भी अपने प्रोडक्ट्स के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन यूज करने के लिए ऑप्शन तलाश कर रहा है. कई देशों की सरकार इस एन्क्रिप्शन की इजाजत नहीं देती इसलिए इसे लागू करना टेक कंपनियों के लिए आसान नहीं है.
गौरतलब है कि 2014 में गूगल ने यह बताया था कि वो Yahoo के साथ मिलकर जीमेल में एंड टू एंड ईमेल एन्क्रिप्शन पर काम कर रहा है.
इसके अलावा फेसबुक और स्नैपचैट भी अपने मैसेजिंग एप को ज्यादा सिक्योर करने के लिए किसी टेक्नॉलोजी पर काम कर रहे हैं. हालांकि इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.