scorecardresearch
 

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन देंगे गूगल, फेसबुक और व्हाट्सएप, मैसेज भेजना और होगा सिक्योर

एफबीआई और एप्पल के बीच चल रहे विवाद की वजह से कई टेक कंपनियां अपनी एन्क्रिप्शन पॉलिसी में बदलाव करने की तैयारी में लगी हैं. इनमें गूगल, फेसबुक और व्हाट्सएप भी शामिल हैं.

Advertisement
X
व्हाट्सएप कॉल और ग्रुप चैट में भी मिलेगा E2E
व्हाट्सएप कॉल और ग्रुप चैट में भी मिलेगा E2E

Advertisement

दुनिया की कुछ बड़ी टेक कंपनियां अपने मैसेजिंग एप को ज्यादा सिक्योर करने की तैयारी कर रही हैं. ब्रिटिश डेली 'द गार्डियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन कंपनियों में गूगल, फेसबुक, स्नैपचैट और व्हाट्सएप शामिल हैं

आने वाले दिनों में कुछ कंपनियां मैसेजिंग में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन दे सकती हैं, जिसे यूजर की सिक्योरिटी में इजाफा होगा. बता दें कि इस एन्क्रिप्शन के जरिए सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही मैसेज पढ़ सकते हैं, और इसे कोई टेलीकॉम कंपनी ट्रेस नहीं कर सकती. मैसेजिएंग एप टेलीग्राम ऐसे ही एन्क्रिप्शन को यूज करता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक की सहायक कंपनी WhatsApp इन सब में सबसे अव्वल नजर आ रही है. कंपनी अपने एप में वॉयस कॉल और ग्रुप चैट्स में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन दूसरी कंपनियों से पहले लागू कर सकती है.

Advertisement

गूगल भी अपने प्रोडक्ट्स के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन यूज करने के लिए ऑप्शन तलाश कर रहा है. कई देशों की सरकार इस एन्क्रिप्शन की इजाजत नहीं देती इसलिए इसे लागू करना टेक कंपनियों के लिए आसान नहीं है.

गौरतलब है कि 2014 में गूगल ने यह बताया था कि वो Yahoo के साथ मिलकर जीमेल में एंड टू एंड ईमेल एन्क्रिप्शन पर काम कर रहा है.

इसके अलावा फेसबुक और स्नैपचैट भी अपने मैसेजिंग एप को ज्यादा सिक्योर करने के लिए किसी टेक्नॉलोजी पर काम कर रहे हैं. हालांकि इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement