scorecardresearch
 

गूगल फॉर इंडिया 2020 इवेंट आज, सीईओ सुंदर पिचाई करेंगे शिरकत

Google द्वारा आज भारत में गूगल फॉर इवेंट के छठवें एडिशन का आयोजन किया जा रहा है. आज का इवेंट वर्चुअल इवेंट है.

Advertisement
X
Credit- Google India
Credit- Google India

Advertisement

Google द्वारा आज भारत में गूगल फॉर इवेंट के छठवें एडिशन का आयोजन किया जा रहा है. आज का इवेंट वर्चुअल इवेंट है. इस इवेंट में आज गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे. साथ ही कंपनी के कुछ एग्जीक्यूटिव भी कई घोषणाएं करेंगे.

गूगल फॉर इंडिया 2020 वर्चुअल इवेंट की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी. इसकी लाइवस्ट्रीमिंग YouTube के जरिए की जाएगी. गूगल ने इस इवेंट के लिए किसी निश्चित एजेंडा नहीं बताया है, लेकिन कहा है कि प्रोडक्ट और बिजनेस लीडर्स डिजिटल इंडिया पहल के जुड़ी घोषणाएं करेंगे. इवेंट में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई अपनी स्पीच देंगे. साथ ही गूगल इंडिया कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता की ओर से भी स्पीच दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Boat ProGear B20 स्मार्ट बैंड भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

Advertisement
आपको बता दें गूगल फॉर इंडिया इवेंट में गूगल की ओर से भारत के लिए कई फ्यूचर प्रोजेक्ट्स और नई सर्विसेज का ऐलान किया जाता है. ये कंपनी का सालाना इवेंट है और इस बार ये इसका छठवां एडिशन है. कोरोना महामारी के चलते ये पहली बार आज वर्चुअल तरीके से किया जाएगा.

पिछले साल के इवेंट में गूगल ने Google ने बेंगलुरु में AI Lab ओपन करने की घोषणा की थी. साथ ही इवेंट में इंटरनेट साथी प्रोग्राम के बारे में भी बात की गई थी. इसके अलावा गूगल लेंस के लिए नए फीचर्स का भी ऐलान किया था.

Advertisement
Advertisement