गूगल ने अपना नया ग्लास एप्प पेश किया है, जो डायग्नॉस्टिक टेस्ट स्ट्रिप की तस्वीर लेकर डेटा को कंप्यूटर में भेज देगा और कंप्यूटर तुरंत मरीज की डायग्नॉस्टिक रिपोर्ट भी भेज देगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि गूगल ग्लास कहीं भी ले जा सकने वाला एक कंप्यूटर डिवाइस है, जो सुविधारहित और दूर दराज वाले स्थानों पर मरीज की जिंदगी बचा सकता है.
गूगल ग्लास एप्प शोधकर्ताओं के लिए दुनियाभर में किसी बीमारी का पता लगाने में भी सहायक है. लॉस एंजेलिस की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के एडोगन ओजका ने कहा, 'इससे पहले कि कोई महामारी दुनिया में अपने पंख फैलाए और लाखों करोड़ों लोग जान गंवा दें, खतरे का पता लगाना और उसका इलाज ढूंढना बहुत जरूरी है.'
उन्होंने कहा, 'गूगल ग्लास एप्प के जरिए रिमोट कंप्यूटिंग और डेटा विश्लेषण के माध्यम से हम किसी मरीज के बायोमेडिकल जांच के नतीजे तुरंत पा सकते हैं और जांच से प्राप्त डेटा के माध्यम से बीमारी के खतरे का सही अंदाजा लगा सकते हैं.'
गूगल ग्लास एप्प में एक कैमरा भी लगा है, जिसकी मदद से उपकरण मरीज के डायग्नॉस्टिक जांच के लिए तस्वीर खींचकर उसे कंप्यूटर में फीड करता है.