scorecardresearch
 

अब गूगल बताएगा आपको आपके नजदीकी एटीएम का पता

गूगल इंडिया के होम पेज पर दिए गए इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने गूगल मैप खुलेगा और इसके लेफ्ट लाइड में एटीएम की लिस्ट मिलेगी. यह आपकी लोकेशन के आधार पर दिखाया जाता है. यहां से आप सीधे नेविगेट करके एटीएम तक पहुंच सकते हैं.

Advertisement
X
गूगल के होम पेज पर मिलेगी एटीएम की जानकारी
गूगल के होम पेज पर मिलेगी एटीएम की जानकारी

Advertisement

हम पिछले कुछ दिनों से आपको अपने नजदीकी एटीएम ढूंढने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं. इनमें कई ऐप्स और वेब बेस्ड ऐप्लिकेशन शामिल हैं. लेकिन अब गूगल इंडिया के होम पेज पर आपको एटीएम की जानकारी मिलेगी. इसके लिए गूगल ने गूगल इंडिया के होम पेज पर सर्च बॉक्स के नीचे एक नया ऑप्शन जोड़ा है. यहां लिखा है, 'Find an ATM Near You'

गूगल इंडिया के होम पेज पर दिए गए इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने गूगल मैप खुलेगा और इसके लेफ्ट लाइड में एटीएम की लिस्ट मिलेगी. यह आपकी लोकेशन के आधार पर दिखाया जाता है. यहां से आप सीधे नेविगेट करके एटीएम तक पहुंच सकते हैं.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने हाल ही में 500 और 1,000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान किया है. अब 500 और 2,000 की नई करेंसी आ गई है. एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें पिछले कुछ दिनों से लगातार देखने को मिल रही हैं. इसके अलावा बैंकों में नोट बदलवाने और पैसे निकालने के लिए भी लोग घंटो लाइन में लग रहे हैं.

Advertisement

 

 

अगर आपको एटीएम के बाहर घंटो लाइन लगकर भी यह पता चले की उस एटीएम में कैश खत्म है तो जाहिर है आप निराश होंगे. इसलिए हमने आपको पहले कुछ ऐप के बारे में बताया है जो यह बता रहे हैं कि किस एटीएम में पैसे हैं और कौन से एटीएम खराब हैं.

इस वीडियो के जरिए भी आप समझ सकते हैं कि कैसे कैश वाले एटीएम का पता लगाया जाए.

ये हैं कुछ तरीके जो आपको एटीएम में कैश के बारे में पता लगाने में मदद कर सकते हैं.

Walnut - यह एक ऐप है जिसके जरिए उन एटीएम का पताया लगाया जा सकता है जो काम कर रहे हों. इसके अलावा इसमें कई फीचर्स हैं जिसके जरिए आप रियल टाइम एटीएम में कैश की उपलब्धता के बारे में दूसरे को भी बता सकते हैं. इसके अलावा इसके जरिए आप अपने खर्चे का हिसाब भी रख सकते हैं. इस ऐप की एक वेबसाइट भी है atmsearch.in इसके जरिए भी कैश वाले एटीएम के बारे में पता लगा सकते हैं.

locATM - जैसा नाम वैसा काम. सोशल मीडिया साइड रेडिट के एक यूजर ने इस ऐप को बनाया है जिसे यूज करना काफी आसान है. यह क्राउड सोर्स्ड ऐप है और इसमें लोगों को बताने का ऑप्शन मिलता है कि किस एटीएम में कैश है ताकि दूसरे इससे फायदा उठा सकें.

Advertisement

Cashnocash - यह काफी की वेबसाइट है. इसकी खासियत यह है कि इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है. आपको करना बस इतना है कि अपने इलाके पिन कोड यहां दिए गए सर्च बॉक्स में दर्ज करना है. इसके बाद आपको उस इलाके के एटीएम की लिस्ट मिलेगी. यहां आपको यह भी दिखाया जाएगा कि किस एटीएम में कैश है और कौन से एटीएम खराब हैं.

CMS ATM Finder- इसके बारे में हमने आपको पहले भी बताया है. एक बार फिर से बता दें कि CMS कंपनी भारत के 55 हजार एटीएम को मैनेज करती है. इसलिए इसकी वेबसाइट पर जाकर आप अपनी लोकेशन एंटर करके जानकारी हासिल कर सकते हैं. चूंकि ये कंपनी 55 हजार एटीएम को मैनेज करती है, इसलिए इसमें जानकारी भी लिमिटेड है.

Advertisement
Advertisement