scorecardresearch
 

उबाऊ एंड्रॉयड स्क्रीन को खास बनाने के लिए Google ने लॉन्च किया Meter

गूगल ने एंड्रॉयड के लिए एक खास Meter एप बनाया है जिससे मोबाइल के नोटिफिकेशन, बैट्री लाइफ और वाईफाई कनेक्टिविटी आपको लाइव वॉलपेपर पर दिखेंगे.

Advertisement
X
Meter App
Meter App

गूगल ने एंड्रॉयड के लिए एक खास Meter एप बनाया है जिससे मोबाइल के नोटिफिकेशन, बैट्री लाइफ और वाईफाई कनेक्टिविटी आपको लाइव वॉलपेपर पर दिखेंगे. Meter को गूगल क्रिएटिव लैब्स ने बनाया है. 

इस दिलचस्प एप में नोटिफिकेशन, वाईफाई कनेक्टिविटी और बैट्री लाइफ के लिए अलग-अलग लाइव वॉलपेपर दिए गए हैं. इन वालपेपर्स के जरिए तीनों के अपडेट आपको मिलते रहेंगे. गूगल क्रिएटिव लैब्स द्वारा बनाए गए Meter एप के वॉलपेपर्स सॉलि‍ड कलर के हैं जो आपके डिस्प्ले पर ट्राइएंगल, सर्कल और स्क्वेयर शेप में दिखेंगे. यह एंड्रॉयड के मैटेरियल डिजाइन जैसा ही सिंपल है.

यह भी पढ़ें: 12 डॉलर में खरीद लिया Google.com

सर्कल इंडिकेटर बैट्री लाइफ को दिखाता है जबकि ट्राइएंगल में आपकी वाईफाई कनेक्टिविटी दिखती है. तीसरा वॉलपेपर स्क्वेयर है जो आपके स्मार्टफोन का नोटिफिकेशन दिखाएगा. तीनों लाइव वॉलपेपर फोन को लॉक-अनलॉक करने पर खुद से बदलते हैं. जब आप फोन को रोटेट करेंगे तो ये वॉलपेपर भी कंपास की तरह रोटेट होंगे. इस दिलचस्प एप को एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement