scorecardresearch
 

अब वेबसाइट पर करें हैंगाउट, गूगल हैंगआउट की खास वेबसाइट लॉन्च

पहले व्हाट्सएप और फेसबुक ने मैसेंजर ऐप की सुविधा वेबसाइट पर शुरू की और अब गूगल ने भी अपने ऐप बेस्ड हैंगआउट को वेबसाइट पर लाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Google Hangout Website
Google Hangout Website

पहले व्हाट्सएप और फेसबुक ने मैसेंजर ऐप की सुविधा वेबसाइट पर शुरू की और अब गूगल ने भी अपने ऐप बेस्ड हैंगआउट को वेबसाइट पर लाने का फैसला किया है.

Advertisement

अब गूगल हैंगआउट पर वीडियो चैटिंग सीधे हैंगआउट की खास वेबसाइट से किया जा सकता है. अब आपको गूगल हैंगआउट के लिए मोबाइल या गूगल प्लस ऐप का होना जरूरी नहीं है. पहले गूगल हैंगआउट या तो मोबाइल ऐप या गूगल प्लस के एकाउंट के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता था. पर अब गूगल ने हैंगआउट लोगों की सुविधा के लिए गूगल हैंगआउट की खास वेबसाइट लॉन्च कर दिया है जिससे वेबसाइट पर जाकर सीधे वीडियो चैट कर सकते हैं.

यहां क्लिक करके आप गूगल वेबसाइट पर हैंगाउट कर सकते हैं


Advertisement
Advertisement