पहले व्हाट्सएप और फेसबुक ने मैसेंजर ऐप की सुविधा वेबसाइट पर शुरू की और अब गूगल ने भी अपने ऐप बेस्ड हैंगआउट को वेबसाइट पर लाने का फैसला किया है.
अब गूगल हैंगआउट पर वीडियो चैटिंग सीधे हैंगआउट की खास वेबसाइट से किया जा सकता है. अब आपको गूगल हैंगआउट के लिए मोबाइल या गूगल प्लस ऐप का होना जरूरी नहीं है. पहले गूगल हैंगआउट या तो मोबाइल ऐप या गूगल प्लस के एकाउंट के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता था. पर अब गूगल ने हैंगआउट लोगों की सुविधा के लिए गूगल हैंगआउट की खास वेबसाइट लॉन्च कर दिया है जिससे वेबसाइट पर जाकर सीधे वीडियो चैट कर सकते हैं.