scorecardresearch
 

गूगल हेल्थ कार्ड्स में मिलेंगी 431 बीमारियों की जानकारी

गूगल हेल्थ कार्ड भारत में लॉन्च हो गया है. इसके जरिए यूजर्स 431 बीमारियों के बारे में डिटेल से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

गूगल ने मंगलवार को भारत के लिए हेल्थ कार्ड्स का ऐलान किया है. इसे डेस्कटॉप और स्मार्टफोन्स के जरिए यूज किया जा सकेगा. इसके लिए गूगल ने अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ करार किया है.

भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा देश है जहां गूगल ने हेल्थ कार्ड लॉन्च किया है. अमेरिका में यह पहले से है लेकिन हाल ही में कंपनी ने इसे ब्राजील में भी लॉन्च किया है.

20 में से 1 सर्च हेल्थ के बार में
गूगल के सिनियर प्रोडक्ट मैनेजर प्रेम रामास्वामी ने कहा कि दुनिया भर से गूगल पर हेल्थ से जुड़े सर्च किए जाते हैं. इतना ही नहीं गूगल पर हर 20 सर्च में से एक सर्च हेल्थ से जुड़ा होता है.

मिलेगी 431 बीमारियों की जानकारी
गौरतलब है कि गूगल हेल्थ कार्ड भारत में 431 बीमारियों के बारे में जानकारी देगा . फिलहाल यह कार्ड्स हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होंगे, लेकिन आने वाले वक्त में कंपनी इसे दूसरे भारतीय लैंग्वेज में भी लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

रामास्वामी ने कहा 'हमरा प्लान लोगों तक हेल्थ से जुड़ी जानकारी पहुंचाना है. इसके लिए हमने AIIMS और दूसरे हॉस्पिटल्स के साथ करार किया है. आपको बता दें कि गूगल ने हेल्थ से जुड़े ज्यादातर कंटेंट्स को अपोलो हॉस्पिटल्स और कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल्स के साथ मिलकर रिव्यू किए हैं.

हाई क्वालिटी फोटोज के जरिए समझाया जाएगा
इस कार्ड्स के जरिए हेल्थ से जुड़े सवालों के जवाब हाई क्वालिटी फोटोज के जरिए भी दिए जाएंगे ताकि यूजर्स को समझने में आसानी होगा. गूगल ने इसके लॉन्चिंग के दौरान यह भी कहा है कि ये हेल्थ कार्ड्स गाइडलाइन्स की तरह काम करेंगे इसके जरिए किसी बीमारी का इलाज नहीं किया जा सकता.

भारत के लिए गूगल ने Lite Cards भी शुरू किया है जो कम डेटा यूज में भी जानकारी देगा. कंपनी इन कार्ड्स में ज्यादा से ज्यादा बीमारियों की जानकारी देने की तैयारी में है.

Advertisement
Advertisement