गूगल ने अपना अब तक का सबसे एडवांस्ड वॉइस सर्च लॉन्च कर दिया है. यह नया फीचर आज से iOS डिवाइसेस के लिए उपलब्ध है. इससे पहले यह चुनिंदा एंड्रॉइड डिवाइसेस और गूगल क्रोम ब्राउजर के लिए ही था. आपको बता दें कि गूगल वॉइस सर्च के जरिए आप टाइप किए बिना, सिर्फ बोलकर जानकरी सर्च कर सकते हैं.
गूगल वॉइस सर्च का मकसद यूजर की रिक्वेस्ट को समझकर उससे जुड़े बाकी के सवालों की जानकारी देना है. इसका मतबल यह है कि मसलन पहले आपने दिल्ली के मौसम की जानकारी मांगी और फिर शहर का नाम लिए बिना ही आप आप पूछ सकते हैं कि 'मैं वहां तक कैसे पहुंच सकता/सकती हूं?'.
गूगल वॉइस सर्च तेज आवाज में आपकी सर्च का जवाब देगा, बशर्ते सवाल छोटा और सारगर्भित होना चाहिए.
गूगल के टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट माइकल वाल्वो कहते हैं, 'अगर आप लंदन में ट्रांसपोर्ट ढूंढ रहे हों, या पेरिस में ड्रिंक ऑर्डर करना चाहते हैं, जो भी जानकारी आपको चाहिए उसे हासिल करने में गूगल आपकी तेजी से मदद करेगा.'
गूगल का दावा है कि एप्पल के Siri एप्प की तुलना में नई वॉइस सर्च ज्यादा फास्ट और विस्तृत जानकारी देती है. आपको बता दें कि एप्पल की Siri एप्प के जरिए भी यूजर्स वॉइस सर्च कर सकते हैं.