scorecardresearch
 

Google ने लॉन्च की लैंडलाइन फोन सर्विस Fiber Phone

गूगल ने अमेरिका के तीन शहरों में फाइबर बेस्ड लैंडलाइन सर्विस शुरू की है. लून प्रोजेक्ट के जरिए इंटरनेट देने के बाद अब कंपनी इस सर्विस के जरिए टेलीफोन सर्विसेज में हाथ आजमाना चाहती है.

Advertisement
X
गूगल फाइब फोन
गूगल फाइब फोन

Advertisement

टेक्नॉलोजी दिग्गज गूगल दुनिया भर में बड़े स्तर पर इंटरनेट मुहैया कराने के बाद अब टेलीफोन सर्विस की तरफ अपना रुख कर रही है. एल्फाबेट ने मंगलवार को अमेरिका के कुछ शहरों में अपनी टेलीफोन सेवाएं शुरू की हैं.

फाइबर फोन के नाम से शुरू की गई इस सर्विस के लिए सब्सक्राइबर को महीने 10 डॉलर देने होंगे. इस सर्विस तहत यूजर्स को कॉल वेटिंग, कॉल आइडेंटिफिकेशन, अनलिमिटेड कॉल, नेशनवाइड कॉलिंग और 911 सेवाओं जैसी कई मूलभूत लैंडलाइन सुविधाएं दी जाएंगी.

कंपनी के गूगल फाइबर ऑपरेशन के तहत यह तकनीक फोन, टैबलेट, कंप्यूटर पर काम करेगी. इस सर्विस में कस्टमर्स को वॉयस मेल्स, टेक्स्ट मैसेज और ईमेल जैसी कुछ नई सुविधाएं भी मिलेंगी.

इस सर्विस से सबसे ज्यादा नुकसान वहां के लोकल टेलीकॉम ऑपरेटर्स और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को होने की उम्मीद है. फिलहाल गूगल की यह फाइबर बेस्ड सर्विस अमेरिका के तीन शहरों में शुरू की गई है और आने वाले दिनों में इसका दायरा और भी बढ़ेगा.

Advertisement
Advertisement