टेक्नॉलोजी दिग्गज गूगल दुनिया भर में बड़े स्तर पर इंटरनेट मुहैया कराने के बाद अब टेलीफोन सर्विस की तरफ अपना रुख कर रही है. एल्फाबेट ने मंगलवार को अमेरिका के कुछ शहरों में अपनी टेलीफोन सेवाएं शुरू की हैं.
फाइबर फोन के नाम से शुरू की गई इस सर्विस के लिए सब्सक्राइबर को महीने 10 डॉलर देने होंगे. इस सर्विस तहत यूजर्स को कॉल वेटिंग, कॉल आइडेंटिफिकेशन, अनलिमिटेड कॉल, नेशनवाइड कॉलिंग और 911 सेवाओं जैसी कई मूलभूत लैंडलाइन सुविधाएं दी जाएंगी.
कंपनी के गूगल फाइबर ऑपरेशन के तहत यह तकनीक फोन, टैबलेट, कंप्यूटर पर काम करेगी. इस सर्विस में कस्टमर्स को वॉयस मेल्स, टेक्स्ट मैसेज और ईमेल जैसी कुछ नई सुविधाएं भी मिलेंगी.
इस सर्विस से सबसे ज्यादा नुकसान वहां के लोकल टेलीकॉम ऑपरेटर्स और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को होने की उम्मीद है. फिलहाल गूगल की यह फाइबर बेस्ड सर्विस अमेरिका के तीन शहरों में शुरू की गई है और आने वाले दिनों में इसका दायरा और भी बढ़ेगा.