जिस फोन की बाजार में बहुत चर्चा थी, वह लांच हो गया है. यह है गूगल का नेक्सस 5 और यह ऐंड्रॉयड के नए संस्करण किटकैट 4.4 पर आधारित है. इसकी खासियत इसकी बड़ी स्क्रीन है जो 4.95 इंच की है. यह फुल एचडी रिजॉल्यूशन (1920X1080) से लैस है. इसके 16 जीबी वाले शुरुआती संस्करण की कीमत 28,999 रुपये होगी. जबकि 32 जीबी वाले संस्करण की कीमत 32,999 रुपये होगी.
इस हैंडसेट की बिक्री अमरीका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली, जापान और कोरिया में शुरू हो गई है. भारत में इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
इस फोन की एक और खासियत है और वो है कि इसकी बैटरी जो कि खूब चलती है. इसका टॉक टाइम 17 घंटे का है. इसका स्टैंड बाई टाइम 280 घंटे का है.
इस स्मार्टफोन का वजन 130 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.59 मिमी है. इसमें 2 जीबी रैम है और इसमें वाई फाई सहित कई फीचर हैं. यह दो रंगों (सफेद और काले) में उपलब्ध होगा.
गूगल के मुताबिक एंड्रॉयड किटकैट को इस तरह तैयार किया गया है ताकि सॉफ्टवेयर कम मेमोरी इस्तेमाल करे. ऐसे में महंगे स्मार्टफोन के साथ ही सस्ते फोन में भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है.
मुख्य फीचर्स
- 5 इंच फुल एचडी स्क्रीन
- 2 जीबी रैम
- 8 मेगापिक्सल कैमरा
- वायरलैस चार्जिंग, एनएफसी और 4.0 ब्लूटूथ
- 16 या 32 जीबी स्टोरेज
- 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 800 प्रोसेसर