गूगल ने हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए 'OnHub' नाम का स्मार्ट वाईफाई राउटर लॉन्च किया है. गूगल ने इस राउटर को सिलिंडर के आकार का बनाया है. इस राउटर की कीमत $199 (लगभग 13,000 रुपये) है. यह राउटर ऑनलाइन स्टोर जैसे गूगल स्टोर, अमेजोन और वॉलमार्ट पर प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है.
गूगल के एक प्रोडक्ट मैनेजर ट्रोन्ड व्यूएल्नर के मुताबिक हमने उनलोगों के साथ समय बिताए हैं जो अपने वाईफाई की समस्या से पीड़ित रहते हैं. इन्हीं वजहों को मद्देनजर रखते हुए हमने इस राउटर का निर्माण किया है जिसमें स्लो कनेक्टिविटी की समस्या नहीं होगी.
गूगल ने इस राउटर को ‘TP Link’ के साथ मिलकर बनाया है. ‘TP Link’ दुनिया की बड़ी राउटर निर्माता कंपनियों में शुमार होती है.
खास फीचर्स
इस राउटर की सबसे अलग बात यह है कि यह आम राउटर जैसा बिल्कुल नहीं है जिनमें ऐंटेना और तार बाहर लगे होते हैं बल्कि इस राउटर में पावरफुल बिल्ट इन एंटेना लगा है जो आस पास के हॉट स्पॉट को स्कैन करेगा. यह एक बड़े सिलिंडर के आकार का है जिसके उपर ब्लिंकिग एलईडी लगी है. इस राउटर का बाहरी कवर को निकाला जा सकता है. अभी यह राउटर ब्लू और ब्लैक कलर में मौजूद होगा.
यह राउटर गूगल के ऐप के साथ सिंक हो जाएगा जिसके जरिए राउटर के ट्रैफिक और बैंडविथ को मैनेज किया जा सकता है. गूगल के मुताबिक यह राउटर एंड्रॉयड और क्रोम ब्राउजर की तरह ही खुद से नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपग्रेड के साथ अपडेट होगा.