पिछले साल Google I/O के दौरान Google ने प्रोजेक्ट Jacquard की घोषणा की थी. इसमें Google और Levi’s ने संयुक्त रूप से एक जैकेट बनाने की पहल की थी. वही बहुप्रतिक्षित जैकेट अब बन कर तैयार है. ये एक तरह का स्मार्ट कनेक्टेड जैकेट है.
ये है Fastrack का नया स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर 'Reflex'
वास्तव में आईडिया ऐसा था कि कंडक्टीव फाइबर्स को कपड़े में बुना जाए, साथ ही डेनिम में भी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नए तकनीक को ऐसे जेस्चर्स को विकसित करने के लिए प्रयोग किया जाए जिसे आप सचमुच अपने जीवन में उपयोग कर सकें. इससे आपका कपड़ा एक बड़े टचस्क्रीन में बदल जाएगा.
ये फाइबर्स स्केल में बनाए जाते हैं इसलिए इससे धागे कि ही तरह अपने पसंद की किसी भी तरह कि सर्किट डायग्राम बनाई जा सकती है. Levi's ने अपने Commuter कलेक्शन को पेश किया है जिसमें आपको प्रोजेक्ट jacquard बेस्ड जैकेट भी मिल जाएंगे.
भारत में लॉन्च हुई नई Kwid Climber
ये ऐसा जैकेट है जो आपको गाड़ी चलाते वक्त रास्ता बता देगा, कॉल्स के नोटीफिकेशन बता देगा साथ ही Google के एसेसिरीज को सपोर्ट भी करेगा. इसके अलावा आप इससे गाने भी बदल सकते हैं. इस कूल जैकेट की कीमत $350 (लगभग 23,000 रुपये) रखी गई है.