scorecardresearch
 

अब बाइकर्स को भी रास्ता बताएगा Google मैप, भारत में सुविधा शुरू

ऐसा लग रहा है कि भारतीय बाजार अब गूगल के लिए अब काफी महत्वपूर्ण हो गया है. इसलिए लगातार नए फीचर भारत में पेश किए जा रहे हैं. इस बार गूगल ने गूगल मैप्स में एंड्रॉयड के अपने लैटेस्ट वर्जन (v9.67.1) में नया मोटरसाइकल मोड या टू-व्हीलर मोड जोड़ा है. इस नए मोड को कार, फूट और ट्रेन के साथ देखा जा सकता है.

Advertisement
X
गूगल मैप बाइक मोड
गूगल मैप बाइक मोड

Advertisement

ऐसा लग रहा है कि भारतीय बाजार अब गूगल के लिए अब काफी महत्वपूर्ण हो गया है. इसलिए लगातार नए फीचर भारत में पेश किए जा रहे हैं. इस बार गूगल ने गूगल मैप्स में एंड्रॉयड के अपने लैटेस्ट वर्जन (v9.67.1) में नया मोटरसाइकल मोड या टू-व्हीलर मोड जोड़ा है. इस नए मोड को कार, फूट और ट्रेन के साथ देखा जा सकता है.

हमें ये मोड लैटेस्ट एंड्रॉयड ऐप पर नजर आ रहा है. उम्मीद है कि धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक ये पहुंच जाएगा. इस फीचर को सबसे पहले एंड्रॉयड पोलिस ने रिपोर्ट किया था. ये नया बाइक मोड देश में टू-व्हीलर राइडर्स को सही रास्ता बताने में मदद करेगा. गौरतलब है कि भारत में इस मोड की जरुरत बहुत पहले से महसूस की जा रही थी. क्योंकि भारत में टू-व्हीलर्स की तादाद भी ज्यादा और संकरे रास्ते भी.

Advertisement

रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि इस फीचर केवल अब तक भारतीय यूजर्स ने ही रिपोर्ट किया है. इससे ये माना जा रहा है कि इस फीचर को सबसे पहले भारतीयों के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. इस फीचर में राइडर्स को डेस्टिनेशन पर पार्किंग की सुविधा की जानकारी भी दी जाएगी. साथ ही कार मोड वाले अन्य सुविधाएं भी इस मोड में मिलेंगी.

नई दिल्ली में आयोजित गूगल फॉर इंडिया इवेंट में गूगल की ओर से आधिकारिक रूप से इस फीचर को भारत में रोलआउट करने की जानकारी दी गई. बहरहाल भारत में इस फीचर के आने से भारी तादाद में मौजूद टू-व्हीलर्स राइडर्स को काफी मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement