गूगल ने गूगल मैप सुविधा अब हिंदी में लॉन्च की है. मंगलवार से शुरू की गई इस सेवा के जरिए अब आप शहरों, मोहल्लों, महत्वपूर्ण सड़कों के साथ ही अपनी जरूरत के मुताबिक सभी पॉपुलर जगहों जैसे सार्वजनिक पार्क व स्कूल के नाम अब हिंदी में भी दिखेंगे.
गूगल प्रोडेक्ट और प्रोग्राम मैनेजमेंट के निदेशक सुरेन रूहेला ने हिंदी सेवा देशभर के लिए शुरू करते हुए कहा कि गूगल मैप की हिंदी सेवा डेस्कटॉप और एंड्रायड मोबाइल का प्रयोग करने वालों के लिये उपयोगी साबित होगी.
रूहेला ने बताया कि इस सेवा की प्रतिक्रिया के आधार पर अन्य भाषाओं में भी इसे शुरू किया जायेगा. यह सेवा कम्पनी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों के उपयोग के लिये शुरू की है.
उन्होंने बताया, ‘गूगल मैप की हिन्दी सेवा से अब दुनिया के किसी भी स्थान का पता लगाया जा सकेगा.’