scorecardresearch
 

अब हिंदी में देख सकेंगे गूगल मैप

गूगल ने गूगल मैप सुविधा अब हिंदी में लॉन्च की है. मंगलवार से शुरू की गई इस सेवा के जरिए अब आप शहरों, मोहल्लों, महत्वपूर्ण सड़कों के साथ ही अपनी जरूरत के मुताबिक सभी पॉपुलर जगहों जैसे सार्वजनिक पार्क व स्कूल के नाम अब हिंदी में भी दिखेंगे.

Advertisement
X
गूगल मैप
गूगल मैप

गूगल ने गूगल मैप सुविधा अब हिंदी में लॉन्च की है. मंगलवार से शुरू की गई इस सेवा के जरिए अब आप शहरों, मोहल्लों, महत्वपूर्ण सड़कों के साथ ही अपनी जरूरत के मुताबिक सभी पॉपुलर जगहों जैसे सार्वजनिक पार्क व स्कूल के नाम अब हिंदी में भी दिखेंगे.

Advertisement

गूगल प्रोडेक्ट और प्रोग्राम मैनेजमेंट के निदेशक सुरेन रूहेला ने हिंदी सेवा देशभर के लिए शुरू करते हुए कहा कि गूगल मैप की हिंदी सेवा डेस्कटॉप और एंड्रायड मोबाइल का प्रयोग करने वालों के लिये उपयोगी साबित होगी.

रूहेला ने बताया कि इस सेवा की प्रतिक्रिया के आधार पर अन्य भाषाओं में भी इसे शुरू किया जायेगा. यह सेवा कम्पनी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों के उपयोग के लिये शुरू की है.

उन्होंने बताया, ‘गूगल मैप की हिन्दी सेवा से अब दुनिया के किसी भी स्थान का पता लगाया जा सकेगा.’

Advertisement
Advertisement