गूगल जल्द ही भारत में अपनी म्यूजिक सर्विस लॉन्च कर सकता है. सोशल नेटवर्किंग और न्यूज वेबसाइट रेडिट के एक यूजर ने इस बात की जानकारी दी है कि उसके एंड्रॉयड में गूगल म्यूजिक का 'अन-रिलीज्ड वर्जन' मिला है. यूजर के मुताबिक गूगल म्यूजिक में भारतीय शैली म्यूजिक की कैटेगरी है जिनमें क्लासिकल, भंगड़ा और बॉलीवुड शामिल हैं.
गूगल ने अपनी म्यूजिक सर्विस, Google Music, 2011 में ही शुरू की थी पर अभी तक यह भारत में लॉन्च नहीं की गई है. पिछले दो साल के अंदर भारत में कई म्यूजिक एप लॉन्च किए गए जिनमें एप्पल म्यूजिक भी शामिल है. भारत में एप्पल म्यूजिक के सिंगल यूजर सब्सक्रिप्शन का चार्ज 190 रुपये है जबकि फैमिली सब्सक्रिप्शन का चार्ज 190 रुपये है, जिसमें इसे 6 यूजर 6 महीने तक यूज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब पूरी तरह बदल जाएगा Google Play
हालांकि गूगल प्ले म्यूजिक एप सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्री लोडेड होता है पर इसकी म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविधा भारत में नहीं है.
प्ले म्यूजिक का सबसे दिलचस्प फीचर इसका क्लाउड लॉकर है जो यूजर को 20,000 गाने अपलोड करने की सुविधा देता है.
भारतीय बाजार में गूगल म्यूजिक को देसी म्यूजिक एप जैसे सावन, गाना डॉट कॉम और विंक से कड़ी टक्कर मिलेगी. गौरतलब है कि एयरटेल ने हाल ही में अपने म्यूजिक एप Wynk को फ्री करने का ऐलान किया है. तो ऐसे में इस क्षेत्र में मुकाबला कड़ा होने वाला है.