क्रिकेट का महासमर वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. इस बात से अगर आप बेखबर है तो गूगल है न! हर अहम मौके को गूगल अपने डूडल के जरिए दर्शाता है. गूगल ने अपना नया डूडल क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऊपर बनाया है.
शनिवार से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. पहला मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंकां है, वहीं ऑस्ट्रेलिया भी इंग्लैंड से भिड़ रहा है. गौरतलब है कि इस वर्ल्ड कप की ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिलकर मेजबानी कर रहे हैं.
गूगल ने अपने इस शानदार डूडल में क्रिकेट के हर हिस्से को जगह दी है. बैटिंग से लेकर अम्पायरिंग तक. भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों में दीवानगी देखी जाती है. ऐसे में वर्ल्ड कप के इस डूडल को लोगों का प्यार और ध्यान मिलना तय है.