scorecardresearch
 

Google ने फेक न्यूज रोकने के लिए उठाया ये कदम

सारे सोशल मीडिया साइट्स साथ ही सारे टेक दिग्गज फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए लगातार कई कोशिशें कर रहे हैं.  इस बीच  झूठी खबरों को रोकने के लिए गूगल न्यूज ने गाइडलाइन्स में सुधार किया है, ताकि अपने मूल देश को छिपाने वाले या किसी दूसरे देश के यूजर्स को गलत परिसर के तहत निर्देशित करने वाले इंटरनेट वेबसाइट्स पर लगाम लगाई जा सके.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

सारे सोशल मीडिया साइट्स साथ ही सारे टेक दिग्गज फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए लगातार कई कोशिशें कर रहे हैं.  इस बीच  झूठी खबरों को रोकने के लिए गूगल न्यूज ने गाइडलाइन्स में सुधार किया है, ताकि अपने मूल देश को छिपाने वाले या किसी दूसरे देश के यूजर्स को गलत परिसर के तहत निर्देशित करने वाले इंटरनेट वेबसाइट्स पर लगाम लगाई जा सके.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कंपनी की दिशा-निर्देशों के अनुसार, 'गूगल न्यूज में शामिल वेबसाइट्स उपयोगकर्ताओं को भ्रमित करने के लिए अपने स्वामित्व या प्राथमिक उद्देश्य के बारे में जानकारी को गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं करना चाहिए या उन्हें किसी समन्वित गतिविधि में शामिल नहीं करना चाहिए.'

गूगल प्रकाशकों को स्पैम रिपोर्ट दर्ज करने की अनुमति दे रहा है. यदि उन्हें लगता है कि किसी अन्य प्रकाशक ने गूगल न्यूज के नए दिशा-निर्देशों को उल्लंघन किया है तो वह स्पैम रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं.

Advertisement

गूगल ने कहा, 'हालांकि, हम हर रिपोर्ट के जवाब में शायद मैनुअल एक्शन ना लें, लेकिन स्पैम रिपोर्ट को उपयोगकर्ता के प्रभाव के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी और कुछ मामलों में गूगल न्यूज रिजल्ट्स से स्पैम साइट को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा.'

इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा एंड्रॉयड डिवाइसों में वर्चुअल पर्सनल असिस्टेंट उपलब्ध कराने के लिए गूगल ने गूगल असिस्टेंट को पुराने एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

गूगल असिस्टेंट के कार्यक्रम प्रबंधक मकसिम मुखा ने एक बयान में कहा, 'हम अब एंड्रॉयड लॉलीपॉप को भी उस लिस्ट में जोड़ रहे हैं, जिसके लिए गूगल असिस्टेंट उपलब्ध है. यह उन यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा, जिन्होंने भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन में अपने फोन को अंग्रेजी भाषा में रखा है. इसके अलावा अमेरिका, मैक्सिको और स्पेन में स्पैनिश भाषा के यूजर्स के लिए भी यह उपलब्ध होगा.'

Advertisement
Advertisement