scorecardresearch
 

नवंबर के आखिर तक भारत में लॉन्‍च होगा Google Nexus 5

गूगल का नेक्सस 5 फोन ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है. फिलहाल यह बाजार में बिकने के लिए तो नहीं पहुंचा है, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि इसी महीने के आखिरी हफ्ते में नेक्सस 5 खरीददारों के हाथों में होगा.

Advertisement
X

गूगल का नेक्सस 5 फोन ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है. फिलहाल यह बाजार में बिकने के लिए तो नहीं पहुंचा है, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि इसी महीने के आखिरी हफ्ते में नेक्सस 5 खरीददारों के हाथों में होगा.

Advertisement

शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील ने इस फोन को प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया है. वेबसाइट ने यह जानकारी भी दी है कि इसी महीने के अंत में यह फोन रिलीज होगा. इसके अलावा कई अन्य वेबसाइट्स ने भी इस फोन को 'कमिंग सून' कैटेगरी में रखा है, हालांकि इसकी बिक्री शुरू नहीं की है. यह पहला ऐसा फोन है जिसे गूगल प्ले आधिकारिक रूप से भारत में बेचेगा.

एलजी गूगल नेक्सस 5 फोन एंड्रॉयड के नए वर्जन किटकैट 4.4 पर आधारित है. इसकी खासियत इसकी बड़ी स्क्रीन भी है, जिसका साइज 4.95 इंच बताया गया है. फुल एचडी रिजोल्यूशन (1920X1080) से लैस है. इसके 16 जीबी वाले शुरुआती संस्करण की कीमत 28,999 रुपये होगी. जबकि 32 जीबी वाले संस्करण की कीमत 32,999 रुपये होगी.

इस फोन की एक और खासियत है और वो है कि इसकी बैटरी जो कि खूब चलती है. इसका टॉक टाइम 17 घंटे का है. इसका स्टैंडबाई टाइम 280 घंटे का है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन का वजन 130 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.59 मिमी है. इसमें 2 जीबी रैम है और इसमें वाई फाई सहित कई फीचर हैं. यह दो रंगों (सफेद और काले) में उपलब्ध होगा.

गूगल के मुताबिक एंड्रॉयड किटकैट को इस तरह तैयार किया गया है ताकि सॉफ्टवेयर कम मेमोरी इस्तेमाल करे. ऐसे में महंगे स्मार्टफोन के साथ ही सस्ते फोन में भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Google Nexus 5 के मुख्य फीचर्स:
- 5 इंच फुल एचडी स्क्रीन
- 2 जीबी रैम
- 8 मेगापिक्सल कैमरा
- 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट रियर कैमरा
- वायरलैस चार्जिंग, एनएफसी और 4.0 ब्लूटूथ
- 16 या 32 जीबी स्टोरेज
- 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर

Advertisement
Advertisement