scorecardresearch
 

आईपैड एयर 2 को टक्कर देने के लिए गूगल नेक्सस 9 भारत में लॉन्च

गूगल का नेक्सस 9 टैबलेट भारत में सीधे नहीं आया, बल्कि ताइवानी कंपनी एचटीसी के जरिए यहां पहुंचा है. यह बहुप्रतीक्षित टैबलेट अमेजॉन पर उपलब्ध है. कंपनी को उम्मीद है कि यह आईपैड एयर 2 और सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 10.5 व सोनी एक्सपीरिया जेड टैबलेट को टक्कर देगा.

Advertisement
X
गूगल नेक्सस 9 टैबलेट
गूगल नेक्सस 9 टैबलेट

गूगल का नेक्सस 9 टैबलेट भारत में सीधे नहीं आया, बल्कि ताइवानी कंपनी एचटीसी के जरिए यहां पहुंचा है. यह बहुप्रतीक्षित टैबलेट अमेजॉन पर उपलब्ध है. कंपनी को उम्मीद है कि यह आईपैड एयर 2 और सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 10.5 व सोनी एक्सपीरिया जेड टैबलेट को टक्कर देगा.

Advertisement

नेक्सस 9 की स्क्रीन 8.9 इंच की है और यह 64 बिट क्वॉड कोर एनवीडिया टेग्रा के1 प्रोसेसर से लैस है. यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला पहला टैबलेट है. इसमें 2 जीबी की रैम लगी है. टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 1.6 मगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है. इसकी बैटरी 6,700 एमएएच की है और एक बार चार्ज होने पर साढ़े नौ घंटे चलती है.

गूगल नेक्सस 9 का खास बातें:
स्क्रीन: 8.9 इंच (2048x1536 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन
प्रोसेसर: 64 बिट क्वॉड कोर एनवीडिया टेग्रा के1
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप
कैमरा: एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 1.6 मगापिक्सल फ्रंट कैमरा
रैम: 2 जीबी
मेमोरी: 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी एक्सपेंडेबल
बैटरी: 6,700 एमएएच
कीमत: 28,900 रुपये

Advertisement
Advertisement