एक समय में दूध की कमी से जूझने वाले भारत को दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध
उत्पादक देश बनाने वाले 'श्वेत क्रांति के जनक' डॉ. वर्गीस कुरियन की 94वीं
जयंती पर सर्च इंजन गूगल ने खास डूडल बनाया है.
कुरियन 'मिल्कमैन ऑफ इंडिया' के नाम से भी जाने जाते हैं. उन्हें भारत को दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बनाने का श्रेय जाता है
गूगल ने कुरियन को 94वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस क्रम में उसने अपने होमपेज पर कुरियन का डूडल बनाया जिसमें कुरियन के पास एक भैंस खड़ी है और पास में दूध की तीन डोलची रखी हैं, जिनमें से एक को उन्होंने हाथ में उठा रखा है.
कुरियन को 1965 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) का संस्थापक-अध्यक्ष नियुक्त किया था.
इनपुट: IANS