scorecardresearch
 

गूगल ला सकता है एंड्रॉयड लैपटॉप, क्रोमबुक हो सकता है खत्म

गूगल के क्रोमबुक के दिन जल्द ही लदने वाले हैं और जल्द ही गूगल एंड्रॉयड लैपटॉप पेश करेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल एंड्रॉयड लैपटॉप बनाने की तैयारी में है. इसका टैबलेट Pixcel C उसका उदाहरण है जो गूगल के क्रोम ओएस बेस्ड क्रोमबुक पर भारी पड़ रहा है.

Advertisement
X
क्रोमबुक की घटती लोकप्रियता की वजह से गूगल ला सकता है एंड्रॉयड कंप्यूटर
क्रोमबुक की घटती लोकप्रियता की वजह से गूगल ला सकता है एंड्रॉयड कंप्यूटर

गूगल के क्रोमबुक के दिन जल्द ही लदने वाले हैं और जल्द ही गूगल एंड्रॉयड लैपटॉप पेश करेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल एंड्रॉयड लैपटॉप बनाने की तैयारी में है. इसका टैबलेट Pixcel C उसका उदाहरण है जो गूगल के क्रोम ओएस बेस्ड क्रोमबुक पर भारी पड़ रहा है.

इस टैब को मिल रही सुर्खियों से ऐसा लगता है कि गूगल क्रोमबुक बंद करेगा और एंड्रॉयड बेस्ड पर्सनल कंप्यूटर बाजार में पेश करेगा. सूत्रों के मुताबिक अगले साल से कंपनी अपने पार्टनर्स के साथ एंड्रॉयड पर चलने वाले कंप्यूटर्स बनाने की शुरुआत करेगी.

यह भी पढ़ें: Chrome का नया फीचर Mute Tab

खबरों के मुताबिक, एंड्रॉयड के बढ़ते बाजार को देखते हुए गूगल यह कदम उठाने जा रहा है जो कंपनी के क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड क्रोमबुक पर भारी पड़ रहा है. हालांकि कंपनी क्रोम ब्राउजर और क्रोम ओएस को खत्म नहीं करेगी लेकिन क्रोमबुक का भविष्य अधर में लग रहा है. दरअसल फायदा न होने पर गूगल ने पहले भी अपने पुराने प्रोडक्ट्स झटके में बंद किए हैं.

वॉल स्ट्रीट जरनल के मुताबिक, गूगल 2017 तक कंपनी एंड्रॉयड और क्रोम ओएस को मिलाकर एक नया ओएस बनाएगी. देखना दिलचस्प होगा कि यह ओएस विंडोज के बाजार में सेंध लगा पाएगा या नहीं.

Advertisement
Advertisement