scorecardresearch
 

Android Wear 2 के साथ Google लाएगा दो नई स्मार्ट वॉच, जानिए इसमें क्या होगा खास

धीरे धीरे स्मार्ट वॉच का बाजार बढ़ रहा है और गूगल मौके को भुनाने के लिए तैयार है. कंपनी जल्द ही अपने नए वर्जन के वॉच ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दो स्मार्ट वॉच लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
X
इवैन ब्लैस ने ट्वीट की है गूगल वॉच के प्रोटोटाइप की लीक्ड इमेज
इवैन ब्लैस ने ट्वीट की है गूगल वॉच के प्रोटोटाइप की लीक्ड इमेज

Advertisement

गूगल ने बिल्कुल नए अंदाज में दो नए स्मार्टफोन Pixel और Pixel XL लॉन्च कर दिए हैं. अब कंपनी ने अपनी पहली स्मार्ट वॉच को बाजार में लाने की कवायद तेज कर दी है. मशहूर टिप्सर यानी इंडस्ट्री पर नजदीक से नजर रखने वाले एक्सपर्ट इवन ब्लैस के मुताबिक अगले साल की शुरुआत में गूगल दो नई स्मार्ट वॉच लॉन्च कर सकती है.

इन दोनों स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप की कथित इमेज भी लीक हुई हैं. आपको बता दें कि प्रीमियम स्मार्ट वॉच के बाजार में फिलहाल Apple Watch का ही दबदबा है. हालांकि सोनी, मोटोरोला, पेबल और सैमसंग जैसी कंपनियों ने भी कई बेहतरीन स्मार्ट वॉच लॉन्च किए. इनमें से कुछ Android Wear पर काम करती हैं और कुछ के अपने वॉच ओएस हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल अपनो दो स्मार्ट वॉच को कथित तौर पर Angelfish और Swordfish के नाम से बना रही है. इसे कंपनी 2017 की शुरुआत में Android Wear 2.0 के साथ ला सकती है.

Advertisement

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक Angelfish हाई एंड स्मार्ट वॉच होगी जिसमें कई नए फीचर्स होंगे जबकि Swordfish छोटी और बजट वॉच होगी. रिपोर्ट्स के साथ इन दोनों की कथित फोटो भी सामने आई है. इनमें से एक में ज्यादा फीचर्स दिख रहे हैं और दूसरे के मुकाबले इसका साइज भी बड़ा है. इनमें एलटीई, इन्बिल्ट जीपीएस और हार्ट रेट सेंसर होने की बात कही जा रही है.

गौरतलब है कि फिलहाल कई स्मार्ट वॉच में गूगल का Android Wear दिया गया है. लेकिन कंपनी ने अपने I/O इवेंट में Android Wear 2 पेश किया था. इस वर्जन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ऐप बिना मोबाइल कनेक्टिविटी के चलेंगे यानी पूरी तरह से स्टैंडअलोन. सिर्फ टेथरिंग के जरिए इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी देनी होगी फिर आप इसमें ऐप्स यूज करेंगे. फिलहाल स्मार्ट वॉच में ऐप यूज करने के लिए स्मार्टफोन से कनेक्ट होना होता है और इसी से इंटरनेट यूज किया जाता है.

Android Wear 2 की दूसरी खासियत यह होगी कि यह iPhone के साथ भी अच्छे से काम करेगा . इसके अलावा खबर यह भी है कि गूगल Android Wear 2.0 के लिए खास ऐप स्टोर भी तैयार कर रह है जिसमें स्मार्ट वॉच के लिए खास ऐप उपलब्ध होंगे. यानी यूजर्स को घड़ी में ऐप इंस्टॉल करने के लिए स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं होगी.

Advertisement

जाहिर है गूगल अपने नए Android Wear 2 के साथ अपनी दो नई स्मार्ट वॉच लॉन्च करे तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. फिलहाल गूगल स्मार्टवॉच के ये लीक शुरुआती हैं और आने वाले दिनों में भी और भी जानकारी सामने आएगी.

Advertisement
Advertisement