इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के वाले कई टूल्स इंटरनेट पर मिल जाएंगे. कई वेबसाइट भी हैं जो इंटरनेट की स्पीड और पिंग के बारे में बताती हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने fast.com लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह सबसे फास्ट इंटरेट टेस्ट करने वाली वेबसाइट है.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब गूगल भी स्पीड टेस्ट करने के लिए नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है. यानी आप गूगल सर्च में 'Check internet speed' लिखेंगे और इंटरनेट की स्पीड आपके सामने होगी.
Looks like Google is testing their own internet speed test (query = "check internet speed") - not seeing it live -- pic.twitter.com/wjsPIlEbFv
— Dr. Pete Meyers (@dr_pete) June 27, 2016
एक ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉट पोस्ट की है जिसमें गूगल सर्च में इंटरनेट की स्पीड टेस्टिंग का फीचर दिखाया गया है. फिलहाल हमारे सर्च करने पर ऐसा रिजल्ट नहीं दिख रहा है. इस स्क्रीन शॉट में रन स्पीड टेस्ट का बटन दिख रहा है. उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों गूगल इस फीचर को आम लोगों के लिए शुरू कर सकता है.
फिलहाल आप इन वेबसाइट्स के जरिए इंटरनेट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं.
- Speedtest.net
- Fast.com
- Testmy.net