एंड्रॉयड के कैमरा एप में जल्द ही गूगल गॉगल फीचर मिलने की उम्मीद है. इस फीचर के मिलने के बाद आपके स्मार्टफोन का कैमरा किसी प्रोडक्ट्स की फोटो क्लिक करते ही उसे स्कैन करके उसकी डिटेल बता देगा. यह गूगल की एक पुरानी तकनीक है जिसे कंपनी सर्च इंजन के लिए यूज करती है.
क्या है Google Goggle
गूगल गॉगल एक आभासी वास्तविकता (ऑग्मेंटेड रियल्टी) एप है जो किसी चीज की फोटो खींचकर उसके बारे में सर्च करने की सुविधा देता है.
गूगल गॉगल फिलहाल अंग्रेजी, फ्रेंच, इटालियन, जर्मन, स्पैनिश, रूसी आदि भाषाओं को पढ़ सकता है और उसका अनुवाद दूसरी भाषाओं में कर सकता है. इसके अलावा यह बारकोड और QR कोड स्कैनर की तरह भी काम कर सकता है.
गूगल ने में इसे 2009 में ही लॉन्च किया था लेकिन कुछ सालों बाद कंपनी ने इसे अपडेट करना छोड़ दिया. हालांकि अब कंपनी इसे कैमरा एप के साथ जोड़ कर इसे मेन स्ट्रीम में लाने की कोशिश कर रही है.