FIFA World Cup 2022 समाप्त हो चुका है. दुनिया को नया फुटबॉल चैंपियन भी मिल गया है. अर्जेंटीना विश्व विजेता बन गया है. फाइनल का रोमांचक मुकाबला पूरी दुनिया देख रही थी. इसने पिछले कई रिकॉर्ड्स को धाराशायी कर दिया है. जाहिर सी बात है Google पर भी FIFA World Cup को लेकर काफी सर्च किया गया.
25 साल में Google Search पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक मिला है. यानी इसने पिछले 25 साल के गूगल सर्च का रिकॉर्ड तोड़ दिया. Alphabet और Google के CEO Sundar Pichai ने इसके बारे में ट्वीट करके जानकारी दी.
'दुनिया केवल एक ही चीज सर्च कर रही थी'
उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा था कि जैसे पूरी दुनिया केवल एक चीज ही सर्च कर रही थी. सर्च ट्रैफिक 25 साल में सबसे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा था. दूसरे ट्वीट में उन्होंने इस खेल की तारीफ की. उन्होंने आगे कहा अर्जेंटीना और फ्रांस ने काफी अच्छा खेल दिखाया.
इस फीफा वर्ल्ड जीतने के साथ मेसी का भी सपना पूरा हो गया. अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 में फ्रांस को हरा दिया. पिचाई के ट्वीट में MIT के रिसर्च साइंटिस्ट ने रिप्लाई दिया कि 1 बिलियन से ज्यादा लोग इस मैच को देख रहे थे. ग्लोबल गेम हमको एक होने का मौका देता है.
1998 में आया था गूगल सर्च
आपको बता दें कि Google Search को साल 1998 में Sergey Brin और Larry Page ने बनाया था. साल 2022 में इसका 90 परसेंट से ज्यादा मार्केट पर कब्जा है. यानी मार्केट पर पूरी तरह से गूगल सर्च छाया हुआ है. पिचाई के एक फॉलोवर ने पोस्ट किया कि गूगल ने रियल टाइम में बेहतर अपडेट दिया.
दुनिया भर के करोड़ों लोग गूगल पर कई चीजों को सर्च करते हैं. लोग डिश बनाने से लेकर नई मूवी तक की जानकारी गूगल सर्च के जरिए हासिल करते हैं. कंपनी हर साल सबसे ज्यादा सर्च होने वाले टॉपिक्स, मूवीज, एक्टर की लिस्ट भी जारी करती है. लेकिन, 25 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक दर्ज किया गया है.