गूगल पर आपने क्या वॉयस सर्च किया है और Google Now पर क्या बोला है, यह
तमाम रिकॉर्डिंग गूगल आपके एकाउंट में स्टोर रखता है और इसे आप कभी भी सुन
कर डिलीट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आपने पिछले साल Google Now वॉयस कमांड के जरिए कुछ सर्च किया है तो गूगल के पास यह जानकारी अभी भी स्टोर होगी.
कंपनी Google Voice और Google Now सर्च की तमाम रिकॉर्डिंग स्टोर रखती है. गूगल का यह फीचर आम लोगों की नजर में आसानी से नहीं आता क्योंकि गूगल ने इसे हिडन रखा है.
ब्रिटिश अखबार द गार्डियन के ऐलेक्स हेर्न ने सबसे पहले इस बात का खुलासा किया कि गूगल का एक ऐसा फीचर भी है जो यूजर के वॉयस सर्च को रिकॉर्डिंग के रूप में एकाउंट में स्टोर करता है.
कैसे करें डिलीट
इस लिंक के जरिए अपना जीमेल लॉगइन करें, इसमें आपको Audio Activity का ऑप्शन मिलेगा जिसे ऑफ कर दें. फिर Show More Controls पर क्लिक करें और यहां से आप अपने रिकॉर्ड किए गए वॉयस सर्च को सुन या डिलीट कर सकते हैं.