scorecardresearch
 

ऐसे करें जीमेल को पहले से ज्यादा सिक्योर, एनेबल करें 2-स्टेप वैरिफिकेशन

अब आप अपने जीमेल अकाउंट को टु स्टेप वैरिफिकेशन फीचर से सिक्योर कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने इस प्रोसेस को काफी आसान बनाया है.

Advertisement
X
जीमेल
जीमेल

Advertisement

गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल ने यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए टु स्टेप वैरिफिकेशन को आम यूजर्स के लिए काफी आसान बना दिया है. अब जीमेल यूजर्स को सभी डिवाइस में इस टु वे वैरिफिकेशन को एनेबल करने का रिमाइंडर मिलेगा.

यह काफी आसान है. जैसे ही आप जीमेल या उससे जुड़े किसी एप को खोलेंगे, स्क्रीन पर आपको एक नोटिफिकेशन दिखेगा. इसमें लॉगइन रिक्वेस्ट को अप्रूव और डिनाइ करने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें आपके प्राफाइल से जुड़ी जानकारी भी होगी.

ज्यादा सिक्योर होगा आपका अकाउंट
गूगल के मुताबिक इस नए फीचर से यूजर्स अब एक पॉप अप के जरिए टु वे वैरिफिकेशन पूरा करके अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं. स्मार्टफोन में जीमेल लॉग इन करते वक्त आपको Are you trying to sign sin ? का मैसेज का नोटिफिकेशन दिखेगा. यहां Allow और Deny का ऑप्शन मिलेगा. इससे पहले तक टु स्टेप वैरिफिकेशन में यूजर्स को सिक्योरिटी की या सिक्योरिटी पिन मांगा जाता था.

Advertisement

ऐसे करें सेट
गूगल ने कहा है कि इसे सोमवार से शुरू कर दिया गया है और यूजर्स तीन ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं. इनमें ईमेल, मैसेज और सिक्योरिटी की शामिल हैं. इसे सेट करने के लिए माइ अकाउंट में जाकर साइन इन एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें. यहां साइन इन टु गूगल के जरिए 2-स्टेप वैरिफिकेशन सेट कर लें.

Advertisement
Advertisement