scorecardresearch
 

अब ज्यादा ऑनलाइन रहेगा पुणे, गूगल ने लगाए 150 Wi-Fi हॉटस्पॉट

ढेरों रेलवे स्टेशनों को देश में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के बाद अब गूगल इंडिया ने अपने गूगल स्टेशन प्रोग्राम को विस्तार दिया है. इसे पहली बार रेलवे से बाहर उपलब्ध कराते हुए गूगल ने पुणे में 150 Wi-Fi हॉटस्पॉट स्थापित किए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ढेरों रेलवे स्टेशनों को देश में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के बाद अब गूगल इंडिया ने अपने गूगल स्टेशन प्रोग्राम को विस्तार दिया है. इसे पहली बार रेलवे से बाहर उपलब्ध कराते हुए गूगल ने पुणे में 150 Wi-Fi हॉटस्पॉट स्थापित किए हैं.

ये पहल पुणे स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इससे 30 लाख से ज्यादा शहरवासियों को ऑनलाइन आने में मदद मिलेगी. शहर को हाई स्पीड Wi-Fi कनेक्टिविटी देने के लिए गूगल ने Larsen & Toubro के साथ साझेदारी की है.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, ये एक स्थानीय पोर्टल है, जो सार्वजनिक तौर पर वाई-फाई कनेक्शन को उपलब्ध कराता है.

गूगल स्टेशन उत्पाद प्रबंधन निदेशक विनय गोयल ने एक बयान में कहा कि, हमने उपयोगकर्ताओं को आसानी से वाई-फाई सेवा और उच्च गुणवत्ता दोनों के लिए गूगल स्टेशन बनाया है और इसे प्रसारित करने में साझेदारों को आसानी होगी. हमारा मानना है कि यह बढ़ते भारतीय स्मार्ट शहरों के लिए स्टेशन को बड़ा संपर्क साझेदार बनाता है.

Advertisement

कंपनी ने कहा कि इस कदम से 30 लाख पुणे निवासियों को सेंकेड भर में ऑनलाइन लाने में मदद मिलेगी, जिसमें शहर के बगीचे, अस्पताल और पुलिस स्टेशन सहित सभी स्थान शामिल हैं. बीते साल गूगल के रेलटेल वाई-फाई परियोजना से 270 रेलवे स्टेशनों पर करीब 77 लाख लोगों को फायदा पहुंचा है.

Advertisement
Advertisement