बड़े आकार के स्मार्टफोन बाजार में जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा होने जा रही है. आईफोन 6 प्लस की सफलता को देखकर कई और कंपनियां भी इस फील्ड में कूद पड़ना चाहती हैं. दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल 5.9 इंच स्क्रीन वाला अपना फैबलेट इसी महीने ला रहा है.
इस फेबलेट को शामु नाम दिया गया है, जिसका अर्थ होता है हत्यारी व्हेल. यह ऐप्पल के आईफोन 6 प्लस के आकार यानी 5.5 इंच और गैलेक्सी नोट 4 (5.7 इंच) से कहीं ज्यादा बड़े आकार का है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने यह खबर दी है.
इस फोन का निर्माण कर रही है मोटोरोला मोबिलिटी. गूगल इस कंपनी को चीन के लेनोवो समूह को बेचने जा रहा है. इस फोन के बारे में गूगल ने कोई अधिकृत बयान नहीं दिया है.
इसके अलावा उसी दिन गूगल ऐंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन 'ऐंड्रॉयड एल' भी लॉन्च करेगी. दुनिया भर में फैबलेट की मांग बढ़ती जा रही है. 2011 में फैबलेट का बाजार सिर्फ 1 प्रतिशत था, जबकि इस साल के अंत तक यह बढ़कर 24 प्रतिशत हो जाएगा.