scorecardresearch
 

गूगल एंड्रॉयड और क्रोम ओएस को मिला कर लाएगी एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड के बारे में तो आपने सुना है, लेकिन आज हम आपको ऐंड्रोमेडा के बारे में बताएंगे. इसे गूगल दो ऑपरेटिंग सिस्टम को मिला कर बना रही है.

Advertisement
X
Pixel Tablet
Pixel Tablet

Advertisement

एंड्रोमेडा, यह नाम जल्द ही दुनिया भर के लोगों के जबान पर होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल अब अपने दो ऑपरेटिंग सिस्टम को मिला कर एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम लाने की तैयारी में है. गूगल के क्रोमबुक में गूगल क्रोम ओएस होता है जबकि मोबाइल के लिए कंपनी का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी लैपटॉप, टैबलेट और एंड्रॉयड के लिए एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम लाएगी.

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने पहले ही Windows 10 को कंप्यूटर, स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए बनया है. ऐसे ही अब गूगल लाएगी जिससे कंपनी और यूजर्स दोनों को फायदे होंगे.

4 अक्टूबर को गूगल का सबसे बड़ा हार्डवेयर इवेंट आयोजित होने वाला है . इसमें कंपनी अपने दो नए Pixel X और Pixel XL स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा इंडस्ट्री के करीबी सूत्रों के मुताबिक कंपनी अगले साल एक नया Pixel 3 लैपटॉप लॉन्च करेगी जिसमें Andromeda ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा.

Advertisement

एंड्रॉयड पुलिस और 9टु5 गूगल की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए लैपटॉप को कंपनी Bison कोडनेम के तहत डेवलप कर रही है और इसके साथ ही हाईब्रिड ऑपरेटिंग सिस्टम Andromeda की भी टेस्टिंग चल रही है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे हुआवे बना रही है और इसे 2017 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा.

रिपोर्ट्स से यह तो साफ है कि कंपनी जिस तरह से इस बार स्मार्टफोन को Nexus के बजाए नए Pixel नाम से लॉन्च करेगी उसी तरह अब क्रोमबुक के बदले किसी Pixel 3 ब्रांड के साथ लैपटॉप लॉन्च करेगी. इससे आप हार्डवेयर बाजार में गूगल के नए उदय के रूप में भी देख सकते हैं.

मशहूर टिप्सर इवैन ब्लास के मुताबिक यह 10mm पतला है और इसका डिस्प्ले 12.3 इंच का है. इसमें स्टाइलस दिया जाएगा यानी इसे टैब की तरह भी यूज कर सकते. इसमें इंटेल प्रोसेसर के साथ बैकलिट कीबोर्ड और फोर्स डिटेक्शन वाला ग्लास ट्रैकपैड दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement