scorecardresearch
 

Google मुंबई में खोलेगा YouTube का प्रोडक्शन स्टूडियो

भारत में बढ़ते यूट्यूब चैनल को मद्देनजर रखते हुए गूगल ने एशिया का दूसरा यूट्यूब प्रोडक्शन स्टूडियो मुंबई में खोलने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

भारत में बढ़ते यूट्यूब चैनल को मद्देनजर रखते हुए गूगल ने एशिया का दूसरा यूट्यूब प्रोडक्शन स्टूडियो मुंबई में खोलने का ऐलान किया है. इससे पहले गूगल ने 2013 में टोक्यो में यूट्यूब प्रोडक्शन स्पेस खोला था.

Advertisement

यह स्टूडियो गूगल मुंबई में व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल फिल्म स्कूल के साथ मिलकर खोलेगा. यूट्यूब ने 2012 में पहला स्पेस प्रोजेक्ट यूट्यूब फिल्म मेकरों को ध्यान में रख कर शुरू किया था. यूट्यूब प्रोडक्शन के जरिए यूट्यूब फिल्म मेकर्स यानी वह लोग जो अपना यूट्यूब चैनल बना कर लगातार नए कंटेंट तैयार कर अपलोड करते हैं. कंटेंट में शॉर्ट फिल्म, गाने, हास्य और ड्रामा सीरीज होती हैं. उनलोगों के लिए यूट्यूब प्रोडक्शन स्टूडियो हाई क्वालिटी इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराएगा जिसका इस्तेमाल कर वो अच्छी गुणवत्ता वाली फिल्मों का निर्माण कर सकते हैं.

एशिया में यूट्यूब स्पेस के प्रमुख डेविड मैकडॉनल्ड ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि भारत में ऐसे नए जमाने के यूट्यूब फिल्ममेकरों की तादाद लगातार बढ़ रही है जो भारत की संसकृति, हास्य, गाने और ड्रामों को पहले से बेहतरीन तरीके से पेश कर रहे हैं. भारतीय यूट्यूब क्रिएटर्स यूट्यूब में कंटेंट डालने के मामले में एशिया में टॉप पर हैं.  गूगल के मुताबिक दुनिया का सातवां यूट्यूब स्पेस मुंबई में जल्द ही यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए खुलेगा.

Advertisement

भारत में लगातार नए यूट्यूब चैनल बन रहे हैं. उनमें से कुछ मशहूर यूट्यूब चैनल जैसे टीवीएफ, एआईबी और शुद्ध देशी गाने हैं. इस तरह के चैनलों के कंटेंट को भारत में काफी पसंद भी किया जा रहा है. ऐसे में उनलोगों के लिए यूट्यूब प्रोडक्शन स्टूडियो काफी फायदेमंद साबित होगा.

इसके लिए यूट्यूब ने एक खास वीडियो भी जारी किया है. देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement