गूगल की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट ने 2017 तक प्रोजेक्ट विंग के तहत ड्रोन
डिलीवरी सिस्टम की शुरुआत करने का ऐलान किया है. इस परियोजना के तहत ड्रोन
से कंज्यूमर का सामान 30 मिनट के भीतर उसके घर भेजा जाएगा.
कंपनी ने इस ड्रोन के काम का परीक्षण ऑस्ट्रेलिया में किया है और इस सफल टेस्टिंग के बाद इस प्रोजेक्ट के हेड डेविड वोस ने ऐलान किया है कि 2017 तक इसे शुरू कर दिया जाएगा.
वीडियो में देखें गूगल ने कैसे की ड्रोन की टेस्टिंग
Watching baby steps of drone delivery, courtesy of Google X (5 miles in 5 mins is the promise) #zg15 pic.twitter.com/Xk2KyTRURP
— Aaref Hilaly (@aaref) October 19, 2015
डेविड वोस के मुताबिक इस परियोजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए वह एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम बनाने से जुड़े मुद्दों पर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और शेयरधारकों से बातचीत कर रहे हैं. ये ड्रोन सेल्यूलर और इंटरनेट टेक्नोलॉजी को यूज करके कस्टमर्स के एड्रेस तक पहुंचेंगे. गूगल के ये ड्रोन 2.3 किलो तक का सामान ढोने में सक्षम होंगे