scorecardresearch
 

'Play Store' पर 'App' डाउनलोड करने से पहले गूगल करेगा आगाह, बताएगा किसमें है विज्ञापन

हाल ही में गूगल ने एंड्रॉयड प्ले स्टोर के लेआउट को पूरी तरह बदल दिया है. हालांकि यह नया लेआउट सभी यूजर्स को नहीं मिला है पर जल्द ही सभी के एंड्रॉयड में बदला हुआ प्ले स्टोर दिखेगा.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

हाल ही में गूगल ने एंड्रॉयड प्ले स्टोर के लेआउट को पूरी तरह बदल दिया है. हालांकि यह नया लेआउट सभी यूजर्स को नहीं मिला है पर जल्द ही सभी के एंड्रॉयड में बदला हुआ प्ले स्टोर दिखेगा.



कंपनी ने गूगल प्ले के सभी एक के लिए भी बड़ा बदलाव किया है जिसके तहत अब सभी एप के डिटेल में यह लिखा होगा कि उस एप में विज्ञापन होंगे या नहीं. फिलहाल सभी एप में 'In app purchase' दिखता है जिससे यह पता चलता है कि किन एप के सभी सर्विस के लिए आपको पैसे देने होंगे.

इस नए फीचर से अब यूजर्स को काफी फायदा होगा, क्योंकि कई बार एप में अनचाहे विज्ञापन से फोन स्लो होता है और साथ ही उससे डेटा की भी खपत बढ़ जाती है. इस नए ऑप्शन से यूजर्स चाहें तो विज्ञापन वाले एप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement