scorecardresearch
 

पहले जैसा नहीं रहा गूगल ट्रांसलेट, अब करेगा पूरे वाक्य का अनुवाद

अब गूगल में पहले जैसा टूटा-फूटा अनुवाद नहीं मिलेगा, क्योंकि अब शब्द नहीं पूरा वाक्य ट्रांसलेट करेगा गूगल.

Advertisement
X
Google Translate
Google Translate

Advertisement

Google ने पिछले साल नवंबर में पहली बार अनुवाद ठीक करने के लिए neural machine translation को लॉन्च किया था. लेकिन तब ये केवल 8 भाषाओं को ही सपोर्ट करता था. अब गूगल ने अनुवाद को और आसान बनाने के लिए इसे कुछ और भाषाओें के लिए लॉन्च किया है. अब ये हिंदी, रूसी और वियतनामी अनुवादों को आसान बनाएगा.

प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए आ रहा है स्मार्टफोन, होंगे DSLR जैसे फीचर

कंपनी ने बताया कि न्यूरल मशीन ट्रांसलेशन किसी एक शब्द की जगह पूरे वाक्य को ही ट्रांसलेट करता है. पहले की अनुवाद प्रक्रिया में केवल शब्दों के अनुवाद की वजह से पूरे वाक्य का अर्थ कभी-कभी गलत आ जाता था. बहरहाल, इसके बाद से अब आपको पहले से बेहतर अनुवाद मिलेगा.

1.13 लाख का Nokia 3310, क्या खास है इसमें

Advertisement

गूगल ने अपने बयान में कहा कि ये पहले की तकनीक से कहीं ज्यादा बेहतर है क्योंकि हम अनुवाद करते कभी भी एक शब्द का अनुवाद नहीं करते बल्कि पूरे वाक्य का अनुवाद करते हैं.

नए सपोर्ट में हिंदी के जुड़ने के साथ ही देश में आने वाले पर्यटकों के लिए ये बहुत फायदेमंद रहेगा.

Advertisement
Advertisement