माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर और गूगल एक बड़ी डील को फाइनल करने की योजना बना रहे हैं. 'ब्लूमबर्ग न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के बाद गूगल सर्च में ट्वीट रिजल्ट भी देखे और ढूंढ़े जा सकेंगे.
बताया जाता है कि अगर ऐसा हुआ तो ट्विट पोस्ट किए जाने के फौरन बाद वह गूगल सर्च में दिखने लगेंगे. ट्विटर और गूगल के इंजीनियरों ने इस परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया है. लेकिन इस समझौते के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले ट्वीट सर्च करने के लिए ट्विटर पर जाना पड़ता था, लेकिन इस समझौते के बाद ट्विट भी ऑनलाइन सर्च का हिस्सा हो जाएंगे.