scorecardresearch
 

ऑरकुट के बाद अब G-talk भी बंद करेगा Google

अब से ठीक 11 दिन के बाद यानी 16 फरवरी को गूगल टॉक मैसेंजर बंद हो जाएगा. विश्वभर में करोड़ों यूजर लम्बे समय से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी वजह से वो इसे छोड़ना नहीं चाहते हैं.

Advertisement
X
Google Gtalk
Google Gtalk

अब से ठीक 11 दिन के बाद यानी 16 फरवरी को गूगल टॉक मैसेंजर बंद हो जाएगा. विश्वभर में करोड़ों यूजर लम्बे समय से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी वजह से वो इसे छोड़ना नहीं चाहते हैं.

Advertisement

गूगल के अनुसार हैंगाउट्स ऐप ही गूगल का भविष्य है और जीटॉक को बंद करना एक सही फैसला है. जब से गूगल ने जीटॉक के लिए सिक्योरिटी और वर्जन सपोर्ट सर्विस देना बंद किया है, तभी से इसके बंद होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इससे पहले गूगल अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट ऑरकुट को भी 30 सितम्बर 2014 को बंद कर चुका है.

गूगल ने अब ये साफ कर दिया है कि इस इंस्टेंट मेसेजिंग सर्विस को हैंगाउट्स ऐप जरूर रिप्लेस करेगा और 16 फरवरी जीटॉक का आखिरी दिन होगा. हालांकि हैंगाउट्स अभी तक ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं है मगर ये ऐप फोन-टैबलेट-पीसी सभी के लिए आसानी से उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement