पेरिस अटैक के बाद दुनिया के सबसे बड़े हैक्टिविस्ट ग्रुप Anonymous ने
#OpISIS और #OpParis अभियान के तहत ISIS के खिलाफ साइबर वार की शुरुआत की
है. इस ग्रुप ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि अमेरिकी स्टार्टअप
CloudFlare ने ISIS के लोगों को सर्विस देकर उनकी मदद की है.
यह भी पढ़ें: ISIS के खिलाफ छेड़ा साइबर वार, हजारों वेबसाइट की गईं हैक
यह कंपनी अपने ग्राहकों को DDoS अटैक जैसे हैकिंग से बचाती है और Anonymous ग्रुप के हैकर्स DDos अटैक कर वेबसाइट हैक करने में माहिर हैं. इस ग्रुप का कहना है कि कंपनी ISIS की ऑनलाइन प्रेजेंस को हैकिंग से बचाने का काम करती है और कई वेबसाइट्स को अपनी सर्विस देती है.
Once again, @CloudFlare have been found to be providing services to pro-#IslamicState websites. Shameful. #OpISIS #Daesh #Anonymous
— Anonymous (@GroupAnon) November 16, 2015
Anonymous ग्रुप के 'काउंटर टेररिज्म नेटवर्क' Ghost Security ने ऐसी 40 वेबसाइट की लिस्ट जारी की है जो ISIS के लिए प्रोपेगैंडा करती थीं और CloudFlare ने इन सभी को ऑनलाइन सिक्योरिटी और टेक्निकल सर्विस दी है. @CloudFlare Stop Protecting #ISIS Websites We Are #Anonymous We Are Legion We Do Not Forgive We Do Not Forget Expect Us!
— X Sec (@offical_Xsec) November 15, 2015
CloudFare पर लगे आरोपों के बाद इसके सीईओ मैथ्यू प्रिंस ने कहा है कि Anoynous और GhostSec के लगाए गाए सारे आरोप आधारहीन हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है. उनका यह भी कहना है कि Anonymous ग्रुप बौखलाहट में ऐसे आरोप लगा रहा है.